समस्तीपुर . शहर के बहादुरपुर मोहल्ला वार्ड 22 में नल जल योजना से संचालित पेयजल आपूर्ति में बाधित होने के चलते स्थानीय वार्डवासियों ने साेमवार को पुरानी दुर्गा स्थान के समीप समस्तीपर जितवारपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. स्थानीय वार्ड पार्षद व निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वे सभी सभी निगम प्रशासन से अविलंब पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम कर रहे वार्ड के नागरिकों ने बताया कि पिछले दो माह से पेयजल आपूर्ति में गड़बड़ी की शिकायत है. वार्ड 22 में दो पानी टंकी है. इसमें एक पुराना है जो कभी कभी चलता है, उसका भी मोटर फेल चुका है. दूसरा जो नया निर्माण कराया गया है. उसका भी बोडिंग फेल हो चुका है. इस संबंध में स्थानीय लोगों के द्वारा वार्ड सदस्य और निगम प्रशासन से बार बार शिकायत की गई. लेकिन, समस्या का समाधान नहीं हो सका है. विवश होकर लोग सड़क जाम कर रहे हैं. वार्डवासियों ने बताया कि पेयजल आपूर्ति बाधित होने के चलते भीषण गर्मी को लोगों को काफी परेशानी हो रही है. पीने के लिए बोतलबंद पानी खरीदना पड़ रहा है. इधर, सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस व निगम के अधिकारियों ने काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम समाप्त कराया. वार्ड सदस्य सुजय कुमार ने बताया कि पानी टंकी का मोटर खराब हो चुका है. उसकी मरम्मत करायी जा री है. जल्द ही पेयजल आपूर्ति बहाल की जाएगी. वहीं तत्काल समस्या के समाधान हेतु पानी टंकी से पेयजल आपूर्ति की सप्लाई की गयी है. इधर, सड़क जाम के कारण कारण एक घंटा तक यातायात प्रभावित रहा. लोगों को आवागमन में काफी कठिनाई हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है