Samastipur News:समस्तीपुर : पूर्व मध्य रेल की ओर से चलाये जा रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान रविवार को समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर अरुण कुमार द्वारा निर्देशित सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी पर आधारित नुक्कड़ नाटक रहे सदा सतर्क का मंचन किया गया. इसमें नौकरी के नाम पर भोले लोगों से पैसा ठगने वाले दलालों, ट्रेनों में खाने-पीने की चीजों को बिना लाइसेंस वाले बाहरी वेंडर से न लेने, प्रीमियम ट्रेनों से कीमती नल और सावर जैसे चीजों को चुराने वाले लोगों पर रेल पुलिस की कार्रवाई को भी दिखाया गया. नाटक में उदय कुमार, शिव कुमार पासवान, रंजन कुमार सिंह, संतोष कुमार शर्मा, राजेश कुमार, संतोष कुमार पाण्डेय, अभय, सौरभ, राकेश कुमार, गोपाल चन्द वर्मा, चंदन कुमार शर्मा आदि शामिल थे. मौके पर निगरानी निरीक्षक कुमार हिमांशु राकेश कुमार झा, भूतपूर्व निगरानी निरीक्षक प्रभाकर सिंह, मुवानि सुशील कुमार बरियार, इंस्पेक्टर अविनाश क्रोशिया, अवधेश कुमार सिंह, वाणिज्य अधीक्षक ब्रजेश कुमार, स्टेशन प्रबंधक निलेश कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

