Samastipur News:माेरवा : विधानसभा चुनाव की आहट दिखाई देते ही बड़े पैमाने पर राजनीतिक फेरबदल शुरू हो गया है. बड़े पैमाने पर लोग एक पार्टी को छोड़ दूसरी पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को बड़े पैमाने पर लोगों ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की. मोरवा में समाजसेवी सह जदयू के वरिष्ठ कार्यकर्ता दिलीप साह की मौजूदगी में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए सीएम नीतीश कुमार में आस्था जतायी. सदस्यता ग्रहण करने वालों में संजीव कुमार साह, मो. नसीम, बिट्टू सिंह, सुभाष चंद्र, सुरेश प्रसाद साह, मो. गुल बाहर, विनोद कुमार, अविनाश कुमार अप्पू आदि शामिल हैं. मौके पर सिंघेश्वर दास, डॉ कुमार समर्पण, लक्ष्मी प्रसाद सिंह, मनीष कुमार, नीरज कुमार, गोलू कुमार, कुंदन चौरसिया, संजय कुमार गुप्ता, पंकज कुमार, राजू कुमार, अमित आलोक, अख्तर अहमद, प्रशांत उत्सव, मनोज पाल, सन्नी, नीतीश थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

