10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur : नगर पंचायत सरायरंजन के बुजुर्गों में असुविधा को ले असंतोष

नगर पंचायत सरायरंजन के लोगों को अभी तक कंबल का आवंटन विभाग द्वारा नहीं किया गया है.

सरायरंजन . नगर पंचायत सरायरंजन के लोगों को अभी तक कंबल का आवंटन विभाग द्वारा नहीं किया गया है. जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. वहीं मंगलवार को सरायरंजन नगर पंचायत के वार्ड 22 एवं 23 के बुजुर्ग महिला एवं पुरुष नगर कार्यालय पर पहुंचकर आक्रोश व्यक्त कर रहे थे. उनका कहना था कि पिछले वर्ष कुछ कंबल वितरण किया गया था. लेकिन इस बार अभी तक इस भीषण शीतलहर में कंबल का वितरण विभाग द्वारा नहीं किया गया है. जिससे गरीब व असहाय लोगों को ठंड काटना काफी मुश्किल हो गया है. आक्रोशित महिला उर्मिला देवी, मुन्नी देवी, उर्मिला देवी, शकुंती देवी, दौलती देवी, कांति देवी, रामपरी देवी सहित अन्य महिला एवं पुरुषों का कहना था कि यह नगर पंचायत बन गया है लेकिन नगर पंचायत से जो सुविधा मिलना चाहिए कोई भी सुविधा नहीं मिल रही है. इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी होती है. उनलोगों का कहना था कि अगर समय रहते कंबल का वितरण नहीं किया गया तो सरायरंजन नगर पंचायत के कार्यालय पर अनिश्चितकालीन प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे. वहीं वार्ड पार्षद मुकेश मणि, शंभू राय, प्रमोद चौरसिया, विभाग के सुरेंद्र कुमार आदि ने आक्रोशित लोगों को समझाबुझा कर शांत कराया. इस दौरान स्थानीय समाजसेवियों ने मुख्य पार्षद से बात कर अविलंब कंबल वितरण की मांग की है. पूछे जाने पर कार्यपालक पदाधिकारी जयराम प्रसाद ने बताया कि जिला से अभी कंबल का आवंटन नहीं हुआ है. विभाग से मांग की गयी है. कंबल उपलब्ध होने पर तुरंत वितरण किया जायेगा. हालांकि अलाव की व्यवस्था करा दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel