समस्तीपुर : समस्तीपुर जंक्शन यार्ड और प्लेटफार्म पर ट्रेनों के प्लेसमेंट पर अब स्टेशन अधीक्षक सीधे निगरानी रख सकेंगे. अपने चैंबर से ही सभी प्लेटफार्म और ट्रेनों के आवागमन, रैक पोजिशन की जानकारी हासिल हो जायेगी. रेलवे ने एसएस चेंबर में ही एलइडी टीवी पैनल लगा दिया है. जिसमें यार्ड डायग्राम के अनुसार ट्रेनों के प्लेसमेंट, आगमन की स्थिति की जानकारी हो सकती थी. पहले जहां कंट्रोल रूम से की जानकारी के लिए एसएस जुड़े रहते थे. वहीं अब उन्हें यह सुविधा बहाल कर दी गई है. स्टेशन अधीक्षक के अलावा उप स्टेशन अधीक्षक भी ट्रेनों के प्लेसमेंट को लेकर सीधे जुड़े रहेंगे. पहले जहां बिजी में ही पैनल लगाया गया था. जिसे देख कर स्टेशन मास्टर ट्रेनों की स्थिति, उनका प्लेटफार्म आवंटन और प्रस्थान की इजाजत देते थे. ऐसे में नयी सुविधा मिल जाने से ट्रेनों के आउट साइड होने का की समस्या कम होने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है