प्रतिनिधि, मोरवा . प्रखंड क्षेत्र में डेंगू तेजी से पांव पसार रहा रहा है. लगातार बढ़ रही बीमारी से लोग मुश्किल में हैं. इस बीमारी के कारण प्लेटलेट तेजी से घटता है. इससे कि लोगों को संभाल पाने में काफी मुश्किल होता है. लगातार बढ़ रही इस बीमारी के कारण कई लोग बीमार बताये जाते हैं. तेज बुखार होने के बाद लोग साधारण दवा खाकर सामान्य बुखार का इलाज करते हैं, लेकिन लगातार बुखार रहने के कारण जब इसकी जांच होती है, तो डेंगू के लक्षण सामने आते ही लोग परेशान हो जाते हैं. डेंगू के कारण अब तक तीन दर्जन से ज्यादा लोग पीड़ित हैं. इसका इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बताया जाता है कि बरसात के दिनों मे डेंगू का सर्वाधिक मरीज देखने को मिलता है. डॉ केसी विद्यार्थी का कहना है कि डेंगू से पीड़ित लोगों को काफी एहतियात बरतने की जरूरत होती है. डेंगू के लक्षण सामने आते ही पहले उसका मुकम्मल इलाज शुरू करना चाहिए. शरीर में तरल पदार्थ की कमी न हो इसके लिए विशेष रूप से डोज लेने की जरूरत है. दवा के साथ-साथ पौष्टिक खानपान और तरल पदार्थ के सेवन करने से यह बीमारी तेजी से रिकवर होता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

