Samastipur News:समस्तीपुर : एयरलाइन संकट का असर अब पूरी तरह रेल यात्राओं पर दिखाई देने लगा है. उड़ानें रद होने के कारण यात्रियों ने हवाई यात्रा के स्थान पर ट्रेनों का रुख किया है. दिल्ली जाने वाली राजधानी, बिहार संपर्क क्रांति, अवध-असम जैसी ट्रेनों में सीटें पूरी तरह भर चुकी हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को कई प्रमुख ट्रेनों की बुकिंग रिग्रेट पर पहुंच गई. जबकि सामान्य दिनों में इनमें टिकट उपलब्ध रहता था. वेटिंग सूची तेजी से बढ़ने से यात्रियों की परेशानी भी बढ़ी है. ऐसी स्थिति में यात्रियों की बढ़ी मांग को देखते हुए भारतीय रेलवे सक्रिय हो गया है. रेलवे बोर्ड ने विभिन्न रूटों पर नई स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. ताकि अतिरिक्त भीड़ को संभाला जा सके. यात्रियों को यात्रा का विकल्प मिल सके. इन स्पेशल ट्रेनों में राजधानी और बड़े शहरों की ओर बढ़ी आवाजाही को प्राथमिकता दी गई है. इधर, यात्रियों की परेशानी को देखते हुए समस्तीपुर रेल मंडल ने दरभंगा हवाई अड्डा पर समस्तीपुर मंडल की ओर से हेल्प डेस्क खोला गया है. जिसमें यात्रियों को उड़ान रद्द होने की स्थिति में ट्रेनों की जानकारी दी जा रही है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर उपाय की जायेगी. ताकि एयरलाइन संकट के बीच यात्री बिना परेशानी अपनी मंजिल तक पहुंच सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

