8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूसा थाना को घेरकर भाकपा माले ने किया प्रदर्शन

प्रखंड भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर थाना परिसर में प्रदर्शन किया.

पूसा : प्रखंड भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर थाना परिसर में प्रदर्शन किया. सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कर्तव्य से विमुख थानाध्यक्ष को थानेदारी से एवं डायल 112 पर तैनात दारोगा अजय कुमार को पूसा थाना से हटाया जाये. थाना क्षेत्र में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने की मांग रखी. वक्ताओं ने खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष मो. इस्तेखार पर हमला करने के अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की. इससे पूर्व कार्यकर्ताओं ने मानस मंदिर से जुलूस निकालकर नारेबाजी कर पूसा थाना पहुंचे. अध्यक्षता प्रखंड सचिव अमित कुमार ने की. सभा को प्रो. उमेश कुमार, फूलबाबू सिंह, ललन कुमार, महेश कुमार, किशोर कुमार राय, रौशन कुमार ने संबोधित किया.

सामुदायिक भवन का मंत्री ने किया उद्घाटन

सरायरंजन : सदस्य बनने से पार्टी में मजबूती आती है. पार्टी के शीर्ष नेताओं का हाथ मजबूत होता है. यह बातें मंगलवार को हरपुर बरहेता गांव में जलसंसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सदस्यता ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कह रहे थे. मंत्री श्री चौधरी ने दो दर्जन लोगों को माला पहनाकर सदस्यता दिलायी. उधर जलसंसाधन मंत्री ने रुपौली गांव के जयमंगला स्थान में लगभग 11 लाख से नव निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया. संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद ने किया. मौके पर मुकेश चौधरी, रामविनोद चौधरी, अजय राय, मो. सरवर, लालाबाबू महतो, ताराकांत राय, शिवकांत चौधरी, विद्याकर झा, अमरकांत चौधरी, सत्यप्रकाश चौधरी, विपिन चौधरी, रामानंद झा, धनंजय कुमार ठाकुर, जवाहर राम, विजेता कुमार, बबलू कुमार, अमित कुमार, सुनील कुमार चौधरी, अजित कुमार चौधरी, सुनील कुमार ईश्वर, भोला कुमार, संजय कुमार राय, जितेंद्र कुमार राम, बहादुर दास, रजनीकांत चौधरी, रजनीश कुमार यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें