Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : बिहार के विकास में व्यापारियों का योगदान सचमुच अमूल्य है, क्योंकि वे आर्थिक प्रगति के रीढ़ होते हैं. व्यापारी वर्ग न सिर्फ रोजगार व समृद्धि बढ़ाते हैं बल्कि राज्य को आत्मनिर्भर बनाने में मदद करते हैं. राज्य की एनडीए सरकार व्यापारियों की हितों की सुरक्षा के लिए कृतसंकल्पित है. यह बातें मोहिउद्दीननगर बाजार में व्यापार मंडल के सौजन्य से आयोजित अपने अभिनंदन समारोह के दौरान विधायक राजेश कुमार सिंह ने कही. कार्यक्रम की अध्यक्षता ने की. संचालन गीतकार ईश्वर चंद्र झा करुण ने किया. कार्यक्रम का संयोजन सरपंच गुरुप्रकाश साह ने किया. विधायक ने कहा कि बिहार में एनडीए के पक्ष में प्रचंड जनादेश विकास और सुशासन की निर्णायक जीत है. यह पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम नीतीश कुमार की दूरदर्शी नेतृत्व से संभव हो पायी. यह विजय है हमें इस संकल्प के साथ आगे बढ़ाने की प्रेरणा देती है कि बिहार को औद्योगिक विकास और निवेश का केंद्र बनाना है. केंद्र व राज्य की डबल इंजन की सरकार बिहार में विनिवेश को प्रोत्साहन व औद्योगिक इकाइयों को स्थापित करने के लिए त्वरित गति से कार्य कर रही है. इस अवसर पर विधायक से व्यापारियों ने खुलकर अपनी समस्याएं रखीं. वहीं वर्तमान में जो मोहिउद्दीननगर बाजार में अतिक्रमण हटाने के क्रम में प्रशासन द्वारा की गई नाजायज कार्रवाई से संबंधित शिकायतें भी की. प्रत्युत्तर में विधायक ने व्यापारियों को आपस में मिलकर निजी अमीन द्वारा बाजार की सड़क का सीमांकन कराकर अपने मकान से अतिक्रमित हुई जमीन को सुविधा अनुसार निर्णय की गई तिथि तक स्वयं खाली कर लें और इसमें कहीं कोई कठिनाई हो तो शीघ्र ही हमें सूचित करें. इस दौरान व्यापारियों ने मोहिउद्दीननगर बाजार में छठ घाट का निर्माण, जल निकासी के लिए सुव्यवस्थित नाले की व्यवस्था, सार्वजनिक जगहों पर शौचालय निर्माण, प्रसिद्ध चाकलेट पेड़ा का टैग, बस स्टैंड के पास तालाब-ईमामबारा का सौंदर्यीकरण, मोहिउद्दीननगर उच्च विद्यालय के जर्जर भवन का नव निर्माण व खेल मैदान का सौंदर्यीकरण की मांग रखी. विधायक को पुनः निर्वाचित होने पर व्यापारियों ने पाग, चादर व पुष्ममाला देकर सम्मानित किया. मौके पर राम खटोड़, डॉ. निगहबान अहमद खान, डॉ. नागेंद्र प्रसाद चौधरी, मनोज प्रसाद, प्रहलाद साह, मनीष कुमार चौधरी, राजेश कुमार पप्पू, सुरेंद्र साह, कुमोद साह, रंजीत चौधरी, सुरेंद्र साह, राज कुमार शर्मा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

