Samastipur News: समस्तीपुर : छठ पूजा पर यात्रियों की बड़ी संख्या में परदेस से वापस घर को लौटते हैं. पर्व के बाद वापसी भी उसी रफ्तार से होती है. जिसके कारण प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा होता है. जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जंक्शन से हर साल औसतन फुट फॉल में दोगुना तक की वृद्धि हो जाती है. यात्रियों की संख्या को देखते हुए इस बार भी बड़ी संख्या में लोगों आयेंगे. इसे ध्यान में रखते हुए जंक्शन पर होल्डिंग एरिया का निर्माण भी शुरू हो गया है. 18 अक्टूबर से अधिकारियों की पोस्टिंग होने की उम्मीद है. जिसके बाद पर्व को लेकर ड्यूटी शुरू हो जायेगी. रेलमंडल की ओर से यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समस्तीपुर जंक्शन पर अतिरिक्त टिकट काउंटर खोला जायेगा. इसके अलावा 9 स्टेशन हैं जहां अतिरिक्त टिकट काउंटर की व्यवस्था होगी. इसमें दरभंगा, मधुबनी, जयनगर, सीतामढ़ी, रक्सौल, बापूधाम मोतिहारी, सहरसा, सुपौल, मुजफ्फरपुर स्टेशन शामिल हैं. इन काउंटरों को यात्रियों की भीड़ के दौरान टिकट को लेकर किसी तरह की आपाधापी को कम करने के उपाय के रुप में तैयार किया जा रहा है. ताकि लोग आसानी से टिकट ले सकें. इन काउंटरों पर सुरक्षा व्यवस्था की भी कड़ी व्यवस्था होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

