Samastipur News: समस्तीपुर : भाजपा समस्तीपुर उत्तरी के जिलाध्यक्ष नीलम सहनी ने शिक्षा प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मार्क इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर पुरुषोत्तम कुमार को बनाया है. बताते चलें कि श्री कुमार पूर्व विधायक सह स्वतंत्रता सेनानी वशिष्ठ नारायण सिंह के नाती हैं. समाजसेवी एवं चिकित्सक अपोलो डेंटल के निदेशक प्रमुख डॉ ज्ञानेंद्र कुमार के भाई हैं. श्री कुमार ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में लगभग 10 वर्षों से काम कर रहे हैं. दायित्व का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे. रोसड़ा विधायक वीरेंद्र पासवान ने कहा कि वारिसनगर ही नहीं संपूर्ण जिला को इसका लाभ मिलेगा. विधान परिषद डॉ तरुण चौधरी, राम सुमरन सिंह, नीरज भारद्वाज, कुंदन कुमार सूर्यवंशी, डॉ दयानंद कुमार, टुनटुन राय, संतलाल शर्मा, दीपेन्द्र कुमार, प्रभात कुमार पंकज, मुन्ना राय आदि ने नवमनोनीत भाजपा जिला उत्तरी क्षेत्र के विभाग एवं प्रकोष्ठ के जिला संयोजक को बधाई दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

