Samastipur News: समस्तीपुर : जिला केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड की ऋण नीति समिति की बैठक की गई. अध्यक्षता बैंक के अध्यक्ष विनोद कुमार राय ने की. इसमें बैंक के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार गुप्ता ने बैंक की ऋण नीति में आज के बाजार के हिसाब से बदलाव के लिए प्रस्ताव दिया. समिति द्वारा बैंक में पूर्व से दिये जा रहे व्यक्तिगत ऋण के निर्धारित लिमिट को बढ़ा कर 15 लाख तक किये जाने, नये ग्राहकों को सस्ते दर पर वाहन ऋण उपलब्ध कराने एवं दुग्ध उत्पादक समिति के माध्यम से ऋण वितरण का निर्णय लिया गया. विभिन्न ऋण योजनाओं पर ब्याज दरों का निर्धारण किया गया. इससे ग्राहकों को अधिक सुविधा मिल सकेगी. बैठक में जिले के सहकारी समितियों को सहकार सारथी के रूप में विकसित करने की योजना का अनुमोदन समिति द्वारा किया गया. समिति ने यह निर्णय लिया कि प्रथम चरण में जिले की 30 प्राथमिक कृषि साख समितियों को सहकार सारथी के रूप में विकसित किया जायेगा. इसके अंतर्गत पैक्स को आधुनिक बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ कर ग्रामीण क्षेत्र में वित्तीय सेवाओं का विस्तार किया जायेगा. बैठक में उपाध्यक्ष सुनील कुमार, निदेशक राम कुमार झा, निदेशक अंजु देवी, श्याम सुन्दर प्रसाद ने इन निर्णयों का स्वागत किया. आशा व्यक्त की कि इन पहलों से जिला सहकारी बैंक के ग्राहक अधिक लाभान्वित होंगे. बैठक में जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड अभिनव कृष्ण द्वारा योजना का स्वागत किया गया. बैंक के अध्यक्ष श्री राय ने सदस्यों को बताया कि सहकार सारथी के अंतर्गत पैक्सों को मिनी-ब्रांच के रूप में विकसित किया जायेगा. यह बैंकिंग सेवा खाता खोलना, ऋण वसूली एवं प्रोसेसिंग, माइक्रो-एटीएम लेन-देन, दैनिक जमा योजनाओं का संचालन आदि स्थानीय स्तर पर प्रदान करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

