माेरवा . प्रखंड क्षेत्र के मरीचा पंचायत के कौवा चौक हुसैनीपुर में अवस्थित आरके मेमोरियल स्कूल में शुक्रवार को बड़े पैमाने पर बच्चों ने छठ पूजा की झांकी प्रस्तुत की. मौके पर बच्चों ने हाथ में छठ का डाला लेकर प्रस्तुति दी तो काफी लोगों ने इसकी सराहना की. बच्चों ने छठ के गीत गाए और पवित्रता के साथ छठ व्रत को मनाने के लिए प्रेरित किया. मौके पर जुली कुमारी, प्रियंका कुमारी, खुशी कुमारी, अर्चना कुमारी, अंशिका कुमारी, पायल कुमारी, गीतांजलि कुमारी, अंशु कुमारी, आदित्य कुमारी, सोनाली कुमारी, रवि कुमार समेत दर्जनों बच्चे मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

