Samastipur News:कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के भागीरथपुर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 7 निवासी अजय कुमार सहनी के पुत्र डेढ़ वर्षीय बालक अभिराज कुमार की मौत सर्पदंश से हो गई. परिजन अंधविश्वास के चक्कर में झाड़ फूंक के दौरान समय गंवा दिया. सूचना पर पहुंचे कल्याणपुर थाने एसआई धर्मेंद्र कुमार एएसआई शोभानंद सोरेन पुलिस दलबल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल समस्तीपुर भेज दिया है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित के परिजनों के द्वारा आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

