Samastipur News:हसनपुर : बाजार के मृत बागमती नदी में अब तक सफाई शुरू नहीं हुई है. इससे भक्तों की चिंता बढती जा रही है. घाट पर भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए लोग उमड़ते हैं. भक्तों की भीड़ घाट पर चारों तरफ फैली गंदगी पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं. आस्था का महापर्व छठ के कुछ दिन ही शेष बचे हैं. लोग इसकी तैयारी में लगे हैं. मृत बागमती नदी छठ घाट पर अब तक किसी तरह की तैयारी शुरू नहीं हुई है. हसनपुर बाजार के पास इस घाट के होने से यहां भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए सैकड़ों की भीड़ उमड़ती है. घाट पर चारों तरफ फैली गंदगी से लोग काफी चिंतित हैं. मरांची उजागर पंचायत में शामिल होने के बाद भी घाट की तस्वीर नहीं बदली है. न ही घाट का सौन्दर्यीकरण किया गया है. लाइट तक की व्यवस्था नहीं है. घाट की सीढ़ियों पर चारों ओर गंदगी फैली हुई है. ऐसे में छठ व्रतियां को काफी चिंता सता रही है. घाट में पानी और सीढ़ी की सफाई नहीं करायी गयी तो व्रतियों का काफी परेशानी होगी. बाजार के विजय मुरथलिया ने बताया कि हसनपुर प्रशासन छठ पर्व को लेकर कभी भी सक्रिय नहीं रहा. पर्व नजदीक आने पर उनकी आंख खुलती है. तब आननफानन में जैसे-तैसे किसी तरह से काम चलाऊ व्यवस्था कर अगले साल सारी व्यवस्था से लैस करने का आश्वासन देते हैं. दो दिनों तक यहां मेला सा नजारा रहता है. प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया की साफ-सफाई करायी जायेगी. इसके बाद घाटों में अन्य व्यवस्था को दुरुस्त किया जायेगा. पानी भी भरा जायेगा. ताकि, व्रतियों को किसी तरह की परेशानी न हो
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

