14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:रोसड़ा की साक्षी सिंह को कुलाधिपति स्वर्ण पदक

स्थानीय दामोदरपुर निवासी एवं शिक्षक सुधीर कुमार सिंह व सीमा सिंह की पुत्री साक्षी सिंह ने अपनी मेहनत, लगन व निरंतरता के बल पर सफलता की नई मिसाल कायम की है.

फोटो संख्या : 19 साक्षी को स्वर्ण पदक प्रदान करते कुलपति Samastipur News:रोसड़ा : स्थानीय दामोदरपुर निवासी एवं शिक्षक सुधीर कुमार सिंह व सीमा सिंह की पुत्री साक्षी सिंह ने अपनी मेहनत, लगन व निरंतरता के बल पर सफलता की नई मिसाल कायम की है. यूपी के अयोध्या स्थित डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कृषि संकाय से मृदा विज्ञान एवं कृषि रसायन विषय से एमएससी की परीक्षा में साक्षी ने प्रथम प्रयास में ही प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होकर संपूर्ण संस्थागत परीक्षार्थियों में सर्वोच्च अंक प्राप्त किया है. उनकी इस अद्भुत उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के तीसवां दीक्षांत समारोह में उन्हें कुलाधिपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया. समारोह में कुलपति प्रो विजेन्द्र सिंह ने साक्षी को स्वर्ण पदक प्रदान कर सम्मानित किया. साक्षी की इस उपलब्धि से न केवल उनके माता-पिता बल्कि पूरे गांव दामोदरपुर सहित रोसड़ा क्षेत्र का गौरव बढ़ा है. पिता सुधीर कुमार सिंह एवं माता सीमा सिंह ने पुत्री की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि साक्षी ने यह सफलता निरंतर परिश्रम व अनुशासन से प्राप्त की है जो सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है. गांव के बुद्धिजीवियों,शिक्षकों एवं ग्रामीणों ने साक्षी को शुभकामना देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel