36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

समारोहपूर्वक मना होली मिशन का वार्षिकोत्सव

शहर के मोहनपुर स्थित होली मिशन हाई स्कूल में विद्यालय का 38वां वार्षिकोत्सव मनाया गया. शुरुआत गणेश वंदना से की गयी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

समस्तीपुर : शहर के मोहनपुर स्थित होली मिशन हाई स्कूल में विद्यालय का 38वां वार्षिकोत्सव मनाया गया. शुरुआत गणेश वंदना से की गयी. मुख्य अतिथि एसडीएम दिलीप कुमार ने कार्यक्रम में शिरकत की. निदेशक धर्मांश रंजन, प्राचार्य अमृत रंजन, पूर्व प्राचार्य डॉ एसके अहमद, वरिष्ठ शिक्षक डॉ अनिल थे. मुख्य अतिथि का स्वागत वरिष्ठ शिक्षक डॉ अनिल ने किया. कक्षा नवमी की छात्राओं ने पारंपरिक स्वागत नृत्य करके उनका अभिनंदन किया. शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया. मुख्य अतिथि का सम्मान सह संस्थापक एवं निदेशक विभा देवी ने मैथिली परंपरा अनुसार तिलक लगा कर व पाग और शॉल भेंट कर किया. वार्षिक खेल प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण किया. इसमें कलाम हाउस को प्रथम स्थान, राजेंद्र हाउस को द्वितीय तथा दिनकर हाउस को तृतीय स्थान की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. एसडीओ ने छात्र-छात्राओं का उत्साह बढ़ाया. उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को अपना आभार प्रकट करते हुए बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की.

प्राचार्य ने वार्षिक रिपोर्ट रखी.

प्राचार्य ने वार्षिक रिपोर्ट रखी. स्कूल की उपलब्धियों पर चर्चा की. सांस्कृतिक कार्यक्रम के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी. विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम कक्षा पहली से नवमी के छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुति दी. इस कड़ी में नन्हें बचों ने लकड़ी की काठी, पापा कहते हैं गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया. नृत्य प्रस्तुति में घूमर, शिवाय, नैनो वाले ने, केसरी के लाल, नगाड़ा संग ढोल बाजे, छम-छम, शुभ दिन आयो रे ने तथा कक्षा चौथी की छात्रा आरना की एकल प्रस्तुति ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया. छात्रों ने मुकाबला गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया. डांस मेंटर प्रभाकर ने एकल नृत्य कर समा बांध दिया. पूरे कार्यक्रम की प्रस्तुति कक्षा नवमी के छात्र हिमांशु, केशव व छात्रा आद्या, अंशिका द्वारा अनिल कुमार वर्मा, मो. फिरोज और रौशन के निर्देशन में किया गया. उप-प्रधानाचार्य अपराजिता पांडेय बच्चों का हौसला बढाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel