समस्तीपुर: स्नेहा को इंसाफ दिलाने को लेकर शनिवार को छात्र संगठन आइसा ने कैंडल मार्च निकाला. शहर में कैंडल मार्च पटेल गोलंबर से आंबेडकर स्थल तक निकाली गई. जिसमें सैकड़ों की संख्या में छात्र, युवक व युवतियां शामिल हुईं. सभी हाथों में बैनर लेकर स्नेहा के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए सीबीआई जांच कराने की मांग कर रहे थे. सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष लोकेश राज ने की. संचालन जिला सचिव सुनील कुमार सिंह ने किया. सभा को नीतीश राणा,दीपक यदुवंशी,मुकेश कुमार,धीरज कुमार,विशाल कुमार,विवेक कुमार,राजू झा,मनीषा कुमारी,मो. तौसिफ,बबलू कुमार, जीतेंद्र कुमार,भाकपा माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह आदि ने सभा को संबोधित करते हुए बेटियों की सुरक्षा में विफल योगी- मोदी सरकार की आलोचना की. छात्र नेताओं ने स्नेहा की मौत की उच्च स्तरीय जांच कर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर स्नेहा को न्याय दिलाने की मांग की.इस कैंडल मार्च में शामिल लोगों का एक ही मांग था कि स्नेहा को न्याय दिलाने के लिए सरकार न्यायिक कमेटी गठित करे और दोषी पुलिस कर्मियों एवं उसकी हत्या में शामिल दोषियों को सजा दी जाए. बीते कुछ दिनों पहले नीट की छात्रा स्नेहा कुशवाहा वाराणसी के एक हॉस्टल में फंदे से लटकती हुई लाश पाई गई थी जिसके बाद स्नेहा के परिजनों ने रेप और हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों को पुलिस द्वारा बचाने का आरोप लगाया. परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी की रेप के बाद हत्या हुई और बिना हम लोगों की परमिशन के हमारी बेटी की लाश को जला दिया गया ताकि सबूत मिट जाए. यह खबर मिलते ही सोशल मीडिया पर स्नेहा को न्याय दिलाने के लिए लोग एकत्रित हुए जा रहें हैं. एक विडियों में स्नेहा की मां ने रोते हुए बताया कि सरकार बेटी बचाव और बेटी पढाओ का नारा देती है लेकिन मेरी बेटी बिना पढे ही हमसे दूर चली गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

