10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:विधायक ने सुनी लोगों की समस्याएं

हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राज कुमार राय के निजी आवास स्थित बेलसंडी आवासीय परिसर में सोमवार को आयोजित जनता दरबार में फरियादियों की भारी भीड़ उमड़ी

Samastipur News: बिथान : हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राज कुमार राय के निजी आवास स्थित बेलसंडी आवासीय परिसर में सोमवार को आयोजित जनता दरबार में फरियादियों की भारी भीड़ उमड़ी. सुबह से ही क्षेत्र के विभिन्न गांवों से लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे. इससे परिसर में काफी चहल-पहल देखने को मिली. जनता दरबार में भूमि विवाद, स्वास्थ्य, आवास, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड, बिजली एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़े मामलों को लेकर दर्जनों आवेदन सामने आये. विधायक ने एक-एक कर फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनी. कई मामलों का मौके पर ही समाधान किया. विशेष रूप से भूमि विवाद और स्वास्थ्य से जुड़े प्रकरणों की संख्या अधिक रही. कई मामलों में विधायक ने दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर आपसी सहमति के आधार पर समाधान कराया. इससे फरियादियों को तत्काल राहत मिली. वहीं, कुछ जटिल मामलों में संबंधित विभागीय अधिकारियों से दूरभाष पर बातचीत कर पूरे प्रकरण की जानकारी ली गई. आवश्यक कार्रवाई के लिए स्पष्ट निर्देश दिये गये. विधायक ने अधिकारियों को जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशील रहने व समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करने की हिदायत दी. जनता दरबार में पहुंचे लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम से आम लोगों को अपनी बात सीधे जनप्रतिनिधि तक रखने का अवसर मिलता है. त्वरित समाधान की उम्मीद बढ़ती है. विधायक ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. जनता दरबार के माध्यम से अधिक से अधिक मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित किया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान संजीव कुशवाहा, विजय यादव, जीबछ राय, राजेश कुमार, रविंद्र कुमार रवि, अवधेश राय आदि फरियादी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel