Samastipur News:विभूतिपुर : नरहन अस्पताल का निरीक्षण विधायक प्रतिनिधि सह अधिवक्ता सतीश कुमार ठाकुर ने किया. इस दौरान आयुष चिकित्सक डॉ. फैयाज आलम, डाटा ऑपरेटर पंकज कुमार, परिचारी रंजना कुमारी अपनी ड्यूटी पर मौजूद थे. श्री ठाकुर अस्पताल में दवा एवं जांच की प्रक्रिया एवं साफ-सफाई देख कर काफी खुश हुए. अस्पताल की अतीत की चर्चा करते हुए श्री ठाकुर ने बताया कि यह विधायक अजय कुमार की ही देन है. जिन्हें इस बंद अस्पताल की सेवा में डॉक्टर को सेवा प्रदान करवाई. डॉक्टर ने विधायक प्रतिनिधि से उनके मुख गेट बाउंड्री के ऊपर कांटा लगवाने एवं फिल्टर वाटर लगवाने का अनुरोध किया. मौके पर मनीष कुमार, रवींद्र कुमार राय आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

