Samastipur News:हसनपुर : प्रखंड के पंचायत सरकार भवन मरांची उजागर में जीविका व पशुपालन निदेशालय के संयुक्त तत्वावधान में पशु स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शुभारंभ प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ ओमप्रकाश कुमार, जीविका के जिला पशुधन प्रबंधक अभिषेक कुमार एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक अनिल कुमार चौधरी आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया. शिविर में पशु स्वास्थ्य पोषण एवं बीमारियों की रोकथाम से संबंधित जानकारी दी गई. साथ ही विशेषज्ञों की टीम के द्वारा पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर मुफ्त दवा का वितरण किया गया. इस अवसर पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

