Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के अपग्रेड प्लस टू हाई कल्याणपुर बस्ती के सभागार में शुक्रवार को बीएलओ की बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता बीडीओ डॉ. नवकंज कुमार ने की. संचालन कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार ने किया. इस दौरान बीडीओ ने सभी बीएलओ को डीएसइ एप को अपडेट संबंधी निर्देश देते हुए कहा कि इससे निर्वाचन संबंधी कार्य अधिक सार्थक और स्पष्ट होंगे. जिससे मतदाता सूची व अन्य डेटा का प्रबंधन सुगम हो सकेगा. चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक निर्वाचक सूची में निर्वाचकों की धुंधली, आयामीरहित एवं अतार्किक त्रुटियों के सत्यापन एवं डेमोग्राफिक के सिमिलर एंट्री से संबंधित तथ्य की पहचान सुनिश्चित की बात बीएलओ से कही गई . जिसे प्राथमिकता के तौर पर हल करने का निर्देश तय सीमा के भीतर करने का निर्देश दिया गया. इस मौके पर विकेश कुमार, मो. हसीब, सूर्यनाथ पासवान, विकेश कुमार, बबलू पासवान, सुधीर कुमार राम, पंकज कुमार, कपिलेश्वर राय, श्यामबाबू महतो, सिद्धिनाथ तिवारी, शीला कुमारी, आदित्य कुमार, मंजीत कुमार राय, अरुण चौधरी, सुनीता कुमारी, रेखा बाला, विनय कुमार पासवान, चन्द्रमनी ठाकुर, मो. सरफराज, अशोक राम, मो. एजाज अख्तर, उत्तम कुमार मौजूद थे. कल्याणपुर : प्रखंड के मालीनगर स्थित ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल के सभागार में शुक्रवार को बीएलओ की बैठक हुई. इसमें अवर निर्वाची पदाधिकारी कुमुद रंजन उपस्थित रहे. विधानसभा स्तरीय बीएलओ को मतदाता सूची को अधिकतम करते हुए धुंधली पिक्चर, आयामरहित, मानव तस्वीरों का सत्यापन कर स्पष्ट प्रविष्टि करने व हटाने का निर्देश दिया. किसी कारण बस वोटर लिस्ट से नाम नहीं जुड़ पाया है, वैसे अभ्यर्थियों को नाम जोड़ने की का निर्देश दिया. मौके पर सभी बीएलओ से क्षेत्र में घूम कर वोटर लिस्ट में आदि कारण से पूर्व संबंधित दस्तावेज लेकर संबंधित व्यक्ति का फोटो लेकर अपलोड करने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

