Samastipur News:वारिसनगर : जिला मुख्यालय से सटे एक विवाह भवन में शनिवार को जिला भाजपा ओबीसी मोर्चा की बैठक की गई. अध्यक्षता मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभय प्रकाश ने की. संचालन मोर्चा के जिला प्रवक्ता दीपू पोद्दार ने किया. इसमें आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन पूरे प्रदेश में होना तय होने की जानकारी कार्यकर्ताओं को दी गई. बताया गया कि इसी कड़ी में 8 सितंबर सोमवार को हसनपुर में एनडीए घटक दल के कार्यकर्ता सम्मेलन होना है. इस कार्यक्रम में ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बलराम मंडल भी शामिल होंगे. जिनका स्वागत समारोह इसी विवाह भवन में होना है. साथ ही 9 सितंबर को भी इसी होटल में ओबीसी मोर्चा जिला कार्य सम्मेलन होना सुनिश्चित हुआ. बैठक में मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप शाह शिवे, जिला प्रवक्ता सूरज मंडल, मोर्चा उपाध्यक्ष अमित ठाकुर, महामंत्री राकेश कुमार, कोषाध्यक्ष विशाल शर्मा, मंत्री दीपक गुप्ता, राकेश सहनी, धीरज पूर्वे आदि मौजूद रहे. धन्यवाद ज्ञापन जिला प्रवक्ता अखिलेश शर्मा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

