Samastipur News: विभूतिपुर : थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली बीडीएनआर पथ पर बुधवार की रात कापन ब्लाक चौक और गैस एजेंसी के बीच पुराने ईख कांटा के समीप खराब पड़ी खड़ी ट्रक में बाइक सवार युवक ने जोरदार ठोकर मार दिया. जिससे बाइक पर सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक की पहचान महथी दक्षिण पंचायत के सिरसी कामा स्थान वार्ड 4 निवासी भातू सदा के करीब 25 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार सदा के रूप में की गई. वहीं जख्मी की पहचान मो. मुस्तफा के पुत्र मो. रसूल के रूप में की गयी है. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार होकर कृष्ण कुमार सदा और मो. रसूल सिंघियाघाट से अपने घर जा रहे थे. तभी घटनास्थल के समीप सड़क किनारे खड़ी ट्रक में जोरदार ठोकर मार दिया. घटना के बाद मां रामसखी देवी, पत्नी मनीषा देवी, पिता, भाई समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर का बुरा हाल हो रहा है. मृतक की दो पुत्री लक्ष्मी कुमारी और शोभा कुमारी एवं एक पुत्र प्रिंस कुमार बताया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

