Samastipur News:समस्तीपुर : शहर के बीआरबी काॅलेज के संगोष्ठी कक्ष में हिंदी विभाग की ओर से ””””हिंदी दिवस पखवाड़ा”””” के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. काॅलेज स्तर पर ””””हिंदी हमारी अस्मिता हमारी पहचान”””” विषयक भाषण प्रतियोगिता हुई. अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ जगदीश प्रसाद वैश्यन्त्री ने कहा कि हिन्दी को भारतीय संविधान का अंश बनाने के बाद बिहार देश का पहला राज्य था, जिसने उसे सबसे पहले अंगीकार किया. बिहार और यूपी तो हिन्दी के प्राण हैं. उन्होंने कहा कि हिन्दी को समृद्ध बनाने के लिए देश की अन्य भाषाओं के उपयोगी शब्दों को हिन्दी में समाहित करना होगा. कार्यक्रम संयोजक डॉ स्नेहलता कुमारी ने कहा कि हिन्दी भाषा न केवल एक संचार का माध्यम है, बल्कि यह हमारी संस्कृति गौरव और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक भी है. डॉ हरिनारायण ने कहा कि हिन्द एक ऐसी भाषा है जिसे हर वर्ग के लोग बोलते-समझते हैं. इसकी सरलता व सहजता इसे नित नई ऊंचाइयों तक पहुंचा रही है. प्रो शबनम कुमारी ने कहा कि हिन्दी में वो ताकत है जो देश की अन्य भाषाओं व लोगों को करीब ला सकती है. जो अपनी भाषा को नहीं पहचानता, उसका व्यक्तित्व विकसित नहीं होता. हिन्दी हृदय, रक्त, मन-मतिष्क से जुड़ी भाषा है. भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ आर के मौर्य, डॉ हरिनारायण, डॉ अभय कुमार, प्रो शबनम कुमारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को चयनित किया. नेहा भारती हिंदी विभाग, आयुषा अंग्रेजी विभाग, अनमोल कुमार हिंदी विभाग क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहें. सफल प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य के द्वारा पुरस्कार के रूप में पुस्तकें प्रदान की गई. शेष सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया. डॉ आरके मौर्य के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया. मौके पर डॉ नरेश कुमार, डॉ मीनाक्षी दास, डॉ अशोक कुमार प्रसाद, डॉ अनिल गुप्ता, डॉ रेखा कुमारी सहित दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

