21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुजरात में बेची जाने वाली थीं समस्तीपुर की दो नाबालिग, पुलिस ने तस्करी से पहले किया रेस्क्यू

Bihar News: समस्तीपुर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए गुजरात से दो नाबालिग किशोरियों को सकुशल बरामद किया. आरोपी दलाल उन्हें बेचने की फिराक में था, लेकिन पुलिस की तत्परता से साजिश नाकाम हो गई. मां की शिकायत पर शुरू हुई जांच ने पूरे मामले का खुलासा किया.

Bihar News: बिहार की समस्तीपुर पुलिस ने तस्करी के इरादे से ले जाई गई दो नाबालिग लड़कियों को गुजरात के दादरा नगर हवेली सिलवासा से सुरक्षित बरामद कर लिया. इस दौरान पुलिस ने एक दलाल को भी गिरफ्तार किया, जो किशोरियों को बेचने की फिराक में था.

स्टेशन से हुई थी मुलाकात

मामला शिवाजी नगर थाना क्षेत्र का है. 13 सितंबर को दोनों लड़कियां घर से स्कूल जाने के लिए निकली थीं, लेकिन वापस नहीं लौटीं. जांच में पता चला कि समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर उनकी मुलाकात एक युवक बादल कुमार से हुई. उसने उन्हें घुमाने-फिराने का लालच दिया और अपने साथ गुजरात ले गया.

पांच-पांच लाख में तय हुई थी डील

गिरफ्तार आरोपी की पहचान भागलपुर जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव निवासी 23 वर्षीय बादल कुमार के रूप में हुई है. पूछताछ में उसने कबूल किया कि गुजरात पहुंचने के बाद उसने दोनों लड़कियों को एक महिला के हाथ 5-5 लाख रुपये में बेचने की बात तय की थी.

मां की शिकायत पर हरकत में आई पुलिस

17 सितंबर को पीड़ित मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद एसपी अरविंद प्रताप सिंह के निर्देश पर डीएसपी संजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर लड़कियों का पता गुजरात में लगाया और 22 सितंबर को स्थानीय पुलिस की मदद से छापेमारी कर उन्हें सकुशल बरामद कर लिया.

परिजनों ने जताया आभार

बरामद हुई दोनों किशोरियां चार भाई-बहनों में बड़ी हैं. पिता मुंबई में रहकर रसोई का काम करते हैं, जबकि छोटे भाई गांव में पढ़ाई कर रहे हैं. परिजनों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की और कहा कि समय पर कार्रवाई नहीं होती तो उनकी बेटियां मानव तस्करी के धंधे में बेच दी जातीं.

Also Read: अब स्कूल टाइम पर चलेगी पटना में पिंक बस, मंथली पास में छात्राओं को मिलेगी शानदार सुविधा 

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel