मोरवा . प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को सरकार के द्वारा जीविका के माध्यम से स्वरोजगार के लिए दस हजार देने की प्रक्रिया लगातार चल रही है. लेकिन इसमें व्यापक पैमाने पर घालमेल देखा जा रहा है. पैसा के लेनदेन के मामले में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी सामने आ रहा है. सीएसपी संचालक से लेकर सीएम को बगैर नजराना दिये राशि का भुगतान नहीं हो रहा है. ऐसे में जिस उद्देश्य से इस राशि का भुगतान सरकार के द्वारा किया जा रहा है वह लोगों के लिए कारगर साबित नहीं हो रहा है. बताया जाता है कि सीएसपी संचालक के द्वारा 500 से हजार रुपये पैसे निकालने के नाम पर लिये जा रहे हैं. वही सीएम भी हजार रुपए का अपना खर्च इसमें ले रही है. शुक्रवार को हलई बाजार की महिला संजू देवी के द्वारा बताया गया कि चकलालशाही के बैंक आफ इंडिया के सीएसपी में जब हुआ पैसा निकालने गई तो उससे पांच सौ यह का कर ले लिया गया कि ऊपर से ही आदेश है. पैसा नहीं देने पर पैसा का भुगतान नहीं हो सकता है. महिला के द्वारा हलई थाना पुलिस से इसकी शिकायत की गई. ऐसे ही कई अन्य महिलाओं के द्वारा पुलिस को बताया गया कि दर्जनों महिलाओं से ऐसी धोखाधड़ी हो चुकी है. लगातार पैसा देने के बाद ही सीएसपी के द्वारा पैसा की निकासी हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

