Samastipur News:समस्तीपुर: समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र से बिहार विधानसभा चुनाव लड़ रहे एक निर्दलीय महिला उम्मीदवार ने अपने समर्थकों के साथ मंगलवार को शहर में रोड शो निकाला. इसमें भोजपुर अभिनेत्री आम्रपाली दूबे भी नजर आयी. वह निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार प्रसार कर रही थी. रोड शो शहर के दुधपुरा हवाई अड्डा से प्रारंभ हुआ. जो शहर के ताजपुर रोड, पटेल गोलंबर, मोहनपुर रोड, ओवरब्रीज होते हुए जितवारपुर में समाप्त हुआ. इस दौरान रोड शो में दर्जनों वाहनों का काफिला और लोग नजर आए. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह जगह पुलिस प्रशासन मौजूद थी. बतादें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का प्रचार प्रसार मंगलवार शाम थम गया है. इससे पूर्व उम्मीदवारों ने प्रचार प्रसार के लिए ऐड़ी चोटी का जोड़ लगा दिया. कहीं रोड शो निकाला तो कहीं जनसभाएं हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

