Samastipur News:बिथान : सिहमा पंचायत के खैरा कोट वार्ड 11 के लिए लंबे समय से उठ रही पुल निर्माण की मांग अब पूरी होने जा रही है. ग्रामीण कार्य विभाग ने मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत 65 फुट लंबे पुल के निर्माण को स्वीकृति प्रदान कर दी है. इस निर्णय की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में उत्साह और खुशी का माहौल है. गौरतलब है कि खैरा कोट के ग्रामीणों को वर्षों से प्रतिदिन मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए लगभग तीन किलोमीटर की कठिन दूरी तय करनी पड़ती थी. बरसात के दिनों में तो स्थिति और भी विकट हो जाती थी. जिससे लोगों को आवागमन और आवश्यक कार्यों में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. अब पुल निर्माण के बाद यह समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जायेगी. इस उपलब्धि का श्रेय सिहमा पंचायत के मुखिया राजेश कुमार यादव और उनके बड़े भाई मनोज कुमार यादव के अथक प्रयासों को दिया जा रहा है. उनके लगातार पहल और प्रयास से ही यह स्वीकृति संभव हो पाया है.साथ ही ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी के को धन्यवाद दिया है. जिनकी पहल पर यह स्वीकृति मिली. पुल का निर्माण न केवल स्थानीय लोगों के दैनिक जीवन को आसान बनायेगा बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार और कृषि से जुड़े कार्यों में भी तेजी लायेगा. इससे पूरे क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

