Samastipur News:सरायरंजन : सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र से नामांकन कराने वाले प्रथम प्रत्याशी बने अपना किसान पार्टी के प्रत्याशी राम सागर राय. इन्होंने बुधवार की दोपहर अपने समर्थकों के साथ प्रखंड मुख्यालय में पहुंच कर नामजदगी के पर्चे दाखिल किया. ये प्रखंड के गंगापुर पंचायत अंतर्गत मुबारकपुर के निवासी के हैं. इधर, नामांकन के छठे दिन तीन प्रत्याशियों ने एनआर रसीद कटवाए. इस प्रकार कुल 11 संभावित प्रत्याशी अब तक एनआर रसीद कटवा चुके हैं. मौके पर निर्वाची पदाधिकारी सह जिला भू अर्जन पदाधिकारी प्रवीण कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार, महताब आलम, राकेश कुमार, अजय कुमार, अभिषेक कुमार झा, अमरेंद्र कुमार द्विवेदी, कुमार शेखर, सुनील कुमार, पुरुषोत्तम कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

