Amrit Bharat Station: बिहार के समस्तीपुर रेलवे मंडल में यात्रियों को जल्द ही सुख सुविधा मिलने जा रही है. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित किए जा रहे स्टेशनों में से 6 स्टेशन के भवन निर्माण का काम पूरा कर लिया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि इसी महीने पूर्णिया दौड़े पर पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन स्टेशनों के नये भवन का उद्घाटन कर सकते है.
उद्घाटन की तैयारियां शुरू
इसको लेकर रेलवे मंडल प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर है. कहा जा रहा है कि पूर्णिया से ही वह मंडल को कुछ नई ट्रेनों की भी सौगात दे सकते हैं. मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर रेलवे मंडल में दो दर्जन से अधिक स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत काम चल रहा है.
स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार
इसके पहले चरण में 21.40 करोड़ की लागत से सलौना स्टेशन भवन का निर्माण काम पूरा हो गया है. इस स्टेशन को आधुनिक सुख सुविधाओं से लैश किया गया है. स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया का विस्तार किया गया है. साथ ही चौरा फुट ओवर ब्रिज का भी निर्माण किया गया है.
खर्च का ब्योरा
इस मंडल के सहरसा स्टेशन को 41.60 करोड़, सिमरी बख्तियारपुर को 14.55 करोड़, दौरम मधेपुरा स्टेशन को 15.96 करोड़ , सुपौल को 14.50 करोड़ और बनमंकी स्टेशन को 23.35 करोड़ की लागत से निर्माण किया गया है. सभी स्टेशन बिल्डिंग बन कर तैयार हो चुके हैं. इंजीनियरिंग विभाग के साथ ही वाणिज्य विभाग की टीम ने भी इस स्टेशन का जायजा लिया है. अगर कहीं कुछ कमी है तो उसे उसे दूर करने का निर्देश भी दिया गया है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
एयरपोर्ट जैसी मिलेगी सुविधा
इस स्टेशन के एंट्री गेट को पहले से अधिक आकर्षक बनाया गया है. साथ ही प्लेटफॉर्म को साफ-सुथरा रखा जाएगा. स्टेशन पर स्थित वेटिंग हॉल को और बेहतरीन और हाईटेक किया गया है. यात्री आसानी से आराम कर सकें उसकी व्यवस्था की गई है. स्टेशन पर स्थित कैंटीन में खाने-पीने की उचित व्यवस्था और क्वालिटी पर जोर दिया जा रहा है. स्टेशन पर हर भाषा में होर्डिंग और साइन बोर्ड होंगे. जिससे किसी भी राज्य के यात्री आसानी से समझ लें. इसके अलावा स्वचालित पाथवे, लाइट, फ्री वाई-फाई सुविधा, स्वचालित सीढ़ियां, महिलाओं और दिव्यांगजनों की सुविधाओं का ख्याल रखा गया है.
इसे भी पढ़ें: बिहार से दिल्ली के लिए दौड़ेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, त्योहारी सीजन में घर आना होगा आसान

