उजियारपुर : प्रखंड के महन्थ नारायण दास उवि रायपुर के मैदान में शुक्रवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि बेरोज़गारी को जड़ से खत्म करने के लिए महागठबंधन को चुनना होगा. हमारी सरकार बनी तो पढ़ाई, कमाई, दवाई व राज्य में कल कारखाने व किसानों की आय दोगुने किये जायेंगे. राज्य की सबसे बड़ी समस्या पलायन को रोकने के लिए सभी घरों में नौकरी दी जाएगी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब बिहारवासियों की रक्षा व सेवा करने लायक नहीं रह गये हैं. सरकार भाजपा चला रही है. बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है. एनडीए में अब तक मुख्यमंत्री की घोषणा नहीं की गई है. कहा कि आपको दस हजार रुपये चाहिए या नौकरी चाहिए. हमारी सरकार बनते ही भ्रष्टाचार खत्म किया जायेगा. अपराधियों को बख्शा नहीं जायेगा चाहे जो भी हो.
लालू ने किया गरीबों को उठाने का काम : सहनी
वीआइपी नेता मुकेश सहनी ने कहा कि आजाद भारत में 77 साल बाद एक मल्लाह का बेटा को उपमुख्यमंत्री की घोषणा हुई है. जमीन पर बैठे गरीब को उठाने का काम लालू प्रसाद यादव ने किया. उन्होंने भाजपा को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष रामलौलीन राय व संचालन उजियारपुर संगठन जिलाध्यक्ष राजेश्वर महतो ने किया. सभा को आइपी गुप्ता, कारी सुहैब, एमएलसी उर्मिला ठाकुर, उजियारपुर प्रत्याशी आलोक कुमार मेहता, अजय कुमार, एज्या यादव, फूलबाबू सिंह, अरविंद सहनी, सीपीएम जिला मंत्री रामाश्रय महतो, प्रभु नारायण राय, कांग्रेस नेता रितेश कुमार चौधरी, मिथलेश राय गोप, राजद के संजीव कुशवाहा, कामेश्वर राय, विजेन्द्र राम, मनोज कुमार राय, राज कुमार राय, अरविन्द सहनी, चंदन प्रसाद, राजीव कुमार गुप्ता, सीताराम सहनी, वीआईपी के आदर्श कुमार पिंटू,राजद नेता कृष्ण कुमार सहनी, गंगा प्रसाद पासवान, जगदीश राय, फिरोजा बेगम ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

