Samastipur News:ताजपुर : प्रशासन का बुलडोजर रविवार को दिनभर दुकानदार अतिक्रमण हटाते देखे गये. वहीं रविवार को एसडीओ दिलीप कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी जुल्फेकार अली प्यामी, बीडीओ रवि भूषण कुमार, ताजपुर एसएचओ शंकर शरण दास ने थाने की पुलिस समेत जिला से आये अतिरिक्त पुलिस बल के साथ निकाल कर हॉस्पीटल चौक होते हुए कोल्ड स्टोर चौक तक जेसीबी के साथ सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराया. बताते चलें कि नगर परिषद के बाजार क्षेत्र के नीम चौक, गोला बाजार, गुदरी रोड, हॉस्पिटल रोड, हॉस्पिटल चौक एवं कोल्ड स्टोर चौक जाने वाली सड़कों पर अतिक्रमण के कारण आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है । जिसके कारण बाजार में सामानों की खरीदारी में ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सड़क पर अतिक्रमण के कारण पैदल समेत साइकिल व बाइक सवार लोग भी परेशान रहते हैं. अतिक्रमण के कारण सड़क पर साइकिल व बाइक लगाना भी मुश्किल बना रहता है. वहीं अतिक्रमण के कारण रेफरल हॉस्पिटल जाने के लिए अक्सर रोगी की गाड़ी एवं एम्बुलेंस घंटों जाम में फंस जाती है. जिसके कारण समय से रोगी हॉस्पिटल नहीं पहुंच पाते हैं. प्रखंड व नगर क्षेत्र समेत मोरवा, सरायरंजन, पातेपुर व सकरा प्रखंड के सैकड़ों गांव से ग्राहक आते हैं ताजपुर में खरीदारी करने . ताजपुर बाजार 20 किलोमीटर के परिधि में सबसे बड़ा बाजार है. सोना-चांदी, गल्ला, कपड़ा, बाइक, कृषि उपकरण ट्रैक्टर, रोटावेटर, थ्रेसर आदि का क्रय करने के लिए मोरवा, सरायरंजन, पातेपुर, सकरा आदि प्रखंड के सैकड़ों गांव से लोग ताजपुर बाजार आते रहते हैं. आसपास के कई प्रखंडों में डिग्री कॉलेज नहीं होने के कारण छात्र-छात्राएं ताजपुर कॉलेज में पढ़ने आते हैं. अतिक्रमण एवं जाम की समस्या से अक्सर छात्र सही समय पर कॉलेज नहीं पहुंच पाते है. नगर परिषद प्रशासन द्वारा बीते शुक्रवार को अतिक्रमणकारियों को दो दिनों के अंदर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई है. चेयरमैन अनीता कुमारी ने बताया कि लोग स्वयं अतिक्रमण हटा लें. यदि दुबारा सड़क का अतिक्रमण करने का प्रयास किया गया तो उसके खिलाफ कठोर दंडात्मक करवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

