Samastipur News:सिंघिया : पुलिस ने कांड संख्या 181/25 हत्याकांड में लंबे समय से फरार चल रहे अप्राथमिक अभियुक्त विकास कुमार झा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी विकास कुमार झा जो ऋतुकांत झा का पुत्र है और अगरौल गांव का रहने वाला है. जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हत्याकांड में वांछित विकास कुमार झा अपने गांव में छिपा हुआ है. सूचना के आधार पर सिंघिया थाने की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा. थानाध्यक्ष श्याम कुमार मेहता ने बताया कि इस गिरफ्तारी को हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने की दिशा में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है. इसके गिरफ्तारी के बाद आरोपी से गहन पूछताछ की गई. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की आगे की जांच जारी है और अन्य आरोपियों की तलाश भी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

