Samastipur News:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाले बीडीएनआर पथ में सिंघियाघाट- खोकसाहा के बीच कापन गैस एजेंसी के समीप सोमवार को सड़क दुर्घटना में जख्मी खोकसाहा वार्ड 15 निवासी स्व. मुखी चंद्राराम के करीब 35 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार राम की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से जख्मी उसके चचेरा जीजा विभूतिपुर सीएचसी के सुरक्षा गार्ड कमराईन निवासी गिरीश कुमार का इलाज सदर अस्पताल चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कापन गैस एजेंसी के समीप एक बाइक सवार ने चकमा दिया. इससे दूसरे बाइक पर सवार गिरीश कुमार और अरविंद कुमार राम का नियंत्रण बिगड़ गया. गुजर रही पिकअप ने उन्हें ठोकर मार दिया. मौके से फरार हो गया. ठोकर लगने के बाद दोनों जीजा-साला गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिसे स्थानीय लोगों की मदद से विभूतिपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक केशव आनंद ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों जीजा-साला को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान अरविंद कुमार राम की मौत हो गई. बताया जाता है कि अरविंद कुमार राम छठ महापर्व में परदेस से घर आया था. उसके तीन पुत्री दीपा कुमारी, सोना कुमारी और संध्या कुमारी है. एक पुत्र गौरव कुमार है. घटना के बाद पत्नी उषा देवी माता चांदमुखी देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. मृतक चार भाई में बड़ा था. इससे छोटा सरविंद कुमार राम, परविंद कुमार राम और पवन कुमार राम है. अपर थानाध्यक्ष शिव नारायण कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

