Samastipur News: उजियारपुर : थाना क्षेत्र के गावपुर पंचायत के डीह गावपुर गांव निवासी विजय कुमार सिंह के पुत्र आयुष कुमार (18) रविवार की दोपहर देसुआ गाछी में गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया. युवक के पेट में गोली लगने की बात कही जा रही है. जिसका इलाज कराया जा रहा है. जख्मी युवक ग्रेजुएशन पार्ट टू का छात्र बताया गया है. इस संबंध में जख्मी आयुष के पिता विजय कुमार सिंह के आवेदन पर उजियारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें कहा है कि युवक के मोबाइल पर किसी का फोन आने के बाद वह घर से निकला था. हालांकि युवक के बेहोश रहने के कारण घटना का कारण नहीं जाना जा सका है. थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

