Advertisement
लोगों ने होंडा उड़ान लोन मेला में लिया भाग
तिरहुत एकेडमी में किया गया दो दिवसीय आयोजन समस्तीपुर : शहर के तिरहुत एकेडमी में होंडा उड़ान लोन मेला का आयोजन किया गया. गुरुवार से आयोजित यह दो दिवसीय मेला शुक्रवार को संपन्न हो गया. इस मेले में जमकर लोगों ने भागीदारी की. स्थानीय एजेंसी सान्या होंडा की ओर से आयोजित इस उड़ान लोन मेला […]
तिरहुत एकेडमी में किया गया दो दिवसीय आयोजन
समस्तीपुर : शहर के तिरहुत एकेडमी में होंडा उड़ान लोन मेला का आयोजन किया गया. गुरुवार से आयोजित यह दो दिवसीय मेला शुक्रवार को संपन्न हो गया. इस मेले में जमकर लोगों ने भागीदारी की.
स्थानीय एजेंसी सान्या होंडा की ओर से आयोजित इस उड़ान लोन मेला का उद्घाटन तिरहुत एकेडमी के प्रधानाचार्य राम विलास राय ने किया था. दो दिवसीय लोन मेले में विभिन्न बैंकों के साथ साथ श्रीराम फाइनेंस के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया. सान्या होंडा मोहनपुर रोड के विक्रय आरके पांडेय,विजय कुमार, होंडा मार्केटिंग टीम लीडर सिंधु मिश्र, हेमराज,सुपवाईजर सौरभ सिंह, सेल्स टीम से टिंकु एवं राजेश उपस्थित थे. इस अवसर पर नुक्कर नाटक के कलाकार अमन उत्तम, विकास, रंजन, अमरेश, निकेश के द्वारा बीएस 4 और सेफ्टी राइडिंग के बारे में ग्राहकों को जागरूक किया गया. इस मेले में इंडसइंड बैं से अंशु कुमार एवं श्रीराम फाइनेंस से दिलीप कुमार मौजूद थे. इस लोन मेला में ग्राहकों ने होंडा की हार्नेट सीबी लाइन, एक्टीवा, सीडी 110, साईन एसपी को ग्राहकों ने खूब पसंद किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement