वारदात . गन्ने के खेत में मिला शव, चेहरे पर मिले जख्म के कई निशान
Advertisement
उजियारपुर में महिला की हत्या
वारदात . गन्ने के खेत में मिला शव, चेहरे पर मिले जख्म के कई निशान नहीं हुई शव की पहचान जांच में जुटी पुलिस उजियारपुर : अज्ञात अपराधियों ने महिला की हत्या कर लाश को गन्ने के खेत में फेंक दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मंगलवार को अंगारघाट रेलवे स्टेशन के पुरवारी गुमटी […]
नहीं हुई शव की पहचान जांच में जुटी पुलिस
उजियारपुर : अज्ञात अपराधियों ने महिला की हत्या कर लाश को गन्ने के खेत में फेंक दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मंगलवार को अंगारघाट रेलवे स्टेशन के पुरवारी गुमटी से दक्षिण अवस्थित ईख खेत में उसकी लाश बरामद की. लाश देखने से पता चल रहा था कि अपराधियों ने उसी की साड़ी के पल्लू से उसका गला घोंट दिया है. महिला के चेहरे पर जख्म के कई निशान उभरे थे. इससे प्रतीत हो रहा है कि हत्या करने से पूर्व अपराधियों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की भी की है. साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से लाश को ईख खेत में फेंक दिया. पुलिस ने महिला की पहचान के लिए विभिन्न थानों से लगातार संपर्क में जुटी है,
परंतु अब तक सफलता नहीं मिली है.अंगारघाट के थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि लाश को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है. घटना के संबंध में बताया गया है कि आसपास के गांव के लोग गेहूं काटने के लिए मजदूरों के साथ चौर की ओर गये थे. इसी क्रम में ईख खेत के बगल से गुजरते वक्त किसी मजदूर की नजर खेत में पड़ी महिला की लाश पर पड़ी. इसके बाद लोगों ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को भी इसकी जानकारी दी. साथ ही घटना की सूचना अंगारघाट थाने की पुलिस को भेजी. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेते हुए घटना स्थल पर छानबीन शुरू कर दी. समाचार प्रेषण तक महिला की पहचान नहीं हो सकी है. उसकी उम्र करीब तीस वर्ष आंकी जा रही है. वह लाल रंग की साड़ी और नारंगी रंग की ब्लाउज पहन रखी है.
घटनास्थल से पर्स बरामद : छानबीन के क्रम में पुलिस ने महिला की लाश के पास से ही पर्स बरामद किया है. इसमें मृतका की खुद की तसवीर है. इसके अलावा अन्य कागजात भी उसमें मिले हैं. इसी के आधार पर पुलिस महिला की पहचान की कोशिश में जुटी है. चर्चा है कि पर्स में एक परची भी मिली है, जो बेगूसराय के किसी टेलर का है. पुलिस इसके सहारे भी जांच प्रक्रिया को गति देने में जुटी है. हालांकि, पुलिस इस पर फिलहाल कुछ भी कहने से परहेज ही कर रही है.
दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
ईख खेत में जिस अवस्था में महिला की लाश मिली है उसको देख कर लोगों में दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जतायी जा रही है. लोगों का मानना है कि अपराधियों ने महिला के साथ पहले गलत हड़कत किया है. इसी दौरान उसके साथ मारपीट भी हुई होगी. इसके बाद कानूनी डंडे से बचने के लिए उसकी हत्या कर लाश को ईख खेत में फेंक कर आराम से चलते बने. वैसे कुछ लोग इसे प्रेम-प्रसंग से भी जोड़ कर देख रहे हैं. पुलिस का कहना है कि अंत्यपरीक्षण रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement