21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल व दक्षिण बिहार की दूरी होगी कम

पहल. करेह नदी के फुहिया घाट पर पुल निर्माण का रास्ता साफ, इंजीनियरों ने लिया जायजा वर्षों से फुहिया घाट पर पुल निर्माण के लिए लोग कर रहे हैं आंदोलन पुल बनने से बाढ़ प्रभावित इलाके में तेज होगी विकास की गति उत्तर बिहार के कई जिलों के लोगों का जीवन होगा आसान समस्तीपुर : […]

पहल. करेह नदी के फुहिया घाट पर पुल निर्माण का रास्ता साफ, इंजीनियरों ने लिया जायजा

वर्षों से फुहिया घाट पर पुल निर्माण के लिए लोग कर रहे हैं आंदोलन
पुल बनने से बाढ़ प्रभावित इलाके
में तेज होगी विकास की गति
उत्तर बिहार के कई जिलों के लोगों का जीवन होगा आसान
समस्तीपुर : जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर बिथान प्रखंड के करेह नदी के फुहिया घाट पर पुल निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. ग्रामीण कार्य विभाग के अधीक्षण अभियंता मुकेश प्रसाद के नेतृत्व इंजीनियरों की टीम ने स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान आधा दर्जन से अधिक इंजीनियरों की टीम ने नाव से नदी पार कर दोनों किनारे की मापी की. इस दौरान टीम के सदस्यों ने स्थल की मिट्टी भी संग्रह किया. सर्वेक्षण टीम में शामिल सहायक अभियंता हिमांशु राज, कनीय अभियंता अब्दुल मजीद, आलोक कुमार आदि ने बताया कि इस घाट पर आरसीसी पुल निर्माण के लिए विभागीय स्तर पर डीपीआर तैयार हो चुका है.
बहुत जल्द उक्त स्थल पर पुल का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा.
संभावना व्यक्त की जा रही है कि इस बरसात से पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पुल का आधार शिला रखने के लिए बिथान आ सकते हैं. इस घाट पर पुल बन जाने से फुहिया घाट से जयनगर की दूरी मात्र 111 किलाेमीटर हो जायेगी, जबकि खगड़िया की दूरी मात्र 28 किलोमीटर होगी. यानी नेपाल से मुंगेर की दूरी मात्र 150 किलोमीटर हो जायेगी. लोग एक दिन में नेपाल से मुंगेर के रास्ते दक्षिण बिहार जा पायेंगे. पुल बनने से बाढ़ प्रभावित इस इलाके का कायाकल्प हो जायेगा. क्षेत्र में आवागमन की सुविधा सुलभ होने से अपराधिक घटनाओं पर तो लगाम लगेगी, वहीं क्षेत्र में विकास की गति तेज होगी.
पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कर्पूरी ठाकुर ने दर्जिया फुहिया बांध की रखी थी आधारशिला : क्षेत्र के जुझारू समाज सेवी मुखिया व राजद नेता प्रो भिखारी लाल सिंह ने बताया कि इस क्षेत्र के लोग पुल निर्माण के लिए लंबे समय से आवाज बुलंद कर रहे हैं. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कई बार विधानसभा में भी आवाज बुलंद की है. उन्होंने कहा कि खगड़िया से नेपाल सीमा तक कमला बलान नदी का दाया तटबंध है. सरकार तटबंध पर राज्य व राष्ट्रीय उच्चपथ का निर्माण करा दे, तो मधुबनी,दरभंगा, सहरसा, समस्तीपुर व खगड़िया जिले के इस बाढ़ प्रभावित इलाके का कायाकल्प हो जायेगा. क्षेत्र के लाखों लोगों को आवागमन की सुविधा सुलभ हो जायेगी. बता दें कि क्षेत्र की आबादी प्रति साल बाढ़ की पीड़ा झेलती है. क्षेत्र के लोग रोजी-रोटी के लिए परदेश में रहते हैं.
अनियमितता की जांच के लिए टीम गठित : समस्तीपुर. रूपनारायणपुर बेला पंचायत में मनरेगा के अनियमितता की जांच के लिए चार सदस्यीय टीम गठित करने का निर्देश उपविकास आयुक्त ने दिया है. अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा को दिये गये पत्र में उप विकास आयुक्त ने जांच कर प्रतिवेदन विभाग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. जांच कमेटी में सहायक परियोजना पदाधिकारी अरुणा चौधरी, मनरेगा के कार्यपालक अभियंता विंदेश्वरी राम, कार्यक्रम पदाधिकारी संतोष कुमार व मनरेगा के कनीय अभियंता को शामिल किया गया है. मनरेगा के 80 मजदूरों का बकाया भुगतान एफटीओ के माध्यम से सुनिश्चित कराने का आदेश दिया गया है. इधर, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निर्देशक अरविंद कुमार से वार्ता के बाद अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा की ओर से छह दिन से चल रहे अनशन को समाप्त करने की घोषणा की गयी. राज्य उपाध्यक्ष जीवछ पासवान ने कहा कि कार्यक्रम पदाधिकारी संतोष कुमार ने अनशन समाप्त कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें