नप चुनाव. कई पार्षद दूसरे वार्ड से आजमा सकते हैं किस्मत
Advertisement
कुर्सी बचाने की कवायद शुरू
नप चुनाव. कई पार्षद दूसरे वार्ड से आजमा सकते हैं किस्मत संभावित उम्मीदवारों की बढ़ी सक्रियता सुबह से लोगों से संपर्क करने में बिता रहे समय समस्तीपुर : नगर परिषद चुनाव की नई तिथि की घोषणा होते ही वार्ड क्षेत्रों में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है़ नये रोस्टर के कारण वार्ड पार्षद की कुर्सी […]
संभावित उम्मीदवारों
की बढ़ी सक्रियता
सुबह से लोगों से संपर्क करने में बिता रहे समय
समस्तीपुर : नगर परिषद चुनाव की नई तिथि की घोषणा होते ही वार्ड क्षेत्रों में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है़ नये रोस्टर के कारण वार्ड पार्षद की कुर्सी हाथ से निकलते देख कई वर्तमान पार्षद दूसरे वार्ड से भाग्य आजमाने का मन बना चुके हैं. वहीं कई वार्ड क्षेत्र इस बार महिला सीट सुनिश्चित होने से वर्तमान कई वार्ड पार्षद महिला सदस्यों को प्रत्याशी बनाने की तैयारी कर चुके हैं. नगर परिषद के कुल वार्ड पार्षदों में से आधे से अधिक नये चेहरे अपनी उपस्थिति दर्ज कराने क भरसक प्रयास में जुटे हैं. कई वार्ड में कुर्सी बचाना मुश्किल दिख रही है़
देखा जाये तो कई वार्ड से लगातार जीत के साथ वार्ड पार्षद के पद पर कायम रहने वाले लोगों को इस बार अपनी कुर्सी बचाना बेहद मुश्किल सा हो रहा है़ ऐसे वार्ड क्षेत्रों में बदलाव की उठ रही आवाज से वर्तमान पार्षदों अपनी कुर्सी फिर से बरकरार रखने की कवायद में जुटे हैं. इसमें इन्हें कहां तक सफलता मिलेगी यह तो चुनाव परिणाम ही बता सकता है़
अधिकांश वार्ड से संभावित प्रत्याशियों में नये चेहरे लोगों पर अपनी पकड़ मजबूत करने में पूरी तरह जुट गये हैं. वहीं वर्तमान वार्ड पार्षद, पूर्व के निकटतम प्रतिद्वंद्वी तथा पूर्व के चुनाव मैदान में भाग्य आजमा चुके लोग भी इस बार चुनाव मैदान में अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज कराने का मूड बना लिया है़ कई वार्ड में संभावित प्रत्याशियों की दमदार चुनावी तैयारी से बदलाव की संभावना बढ़ती जा रही है़ इससे कई पुराने खिलाड़ियों का होश उड़ने लगे हैं.
एक से 29 वार्ड वाले नगर परिषद क्षेत्र के कई वार्ड में इस बार बदलाव की संभावना को नकारा नहीं जा सकता है़ कई वार्ड नये चेहरे को काफी तरजीह मिलने की संभावना से वर्तमान वार्ड पार्षदों को अपनी सीट बचाने में बड़ी मुश्किल जैसी परिस्थिति बनती जा रही है़ हालांकि विभिन्न वार्ड में विकास कार्यों की धीमी गति से लोगों की नाराजगी देखी जा रही है़
उद्घाटन व शिलान्यास में शिरकत करेंगे मंत्री: समस्तीपुर.
नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न वार्डो में आज विकास की नयी इबादत लिखी जायेगी. इसके लिये नगर भवन में उद्घाटन व शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें नगर विकास व आवास विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी, विधायक अख्तारुल इस्लाम शाहीन सहित सभी वार्ड पार्षद भाग लेंगे. मंत्री 13 करोड़ 31 लाख 13 हजार 934 रुपये की योजना का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे.
नामांकन के लिए शुभ मुहूर्त को दे रहे तरजीह
राज्य चुनाव आयोग द्वारा निकाय चुनाव के लिए नये कार्यक्रम के तहत 19 अप्रैल से नामांकन प्रारंभ होने के दिन से ही यहां प्रत्याशियों द्वारा नामांकन शुरू कर देने की संभावना प्रबल बन गयी है़ नामांकन शुभ मुहूर्त के लिए संभावित प्रत्याशियों का दौर पुरोहितों तक शुरू हो गया है़ संभावित प्रत्याशी नामांकन के लिए शुभ दिन के साथ शुभ मुहूर्त को तरजीह दे रहे हैं.
प्रस्तावकों की हो रही तलाश
राज्य चुनाव आयोग के मापदंड को देखते हुये प्रत्याशियों द्वारा प्रस्तावकों की तलाश शुरू कर दी गयी है़ नामांकन का पर्चा दाखिल करने सहित अन्य प्रक्रियाओं को सही तरीके से संपन्न कराने के लिए शपथ पत्र, मतदाता सूची आदि के साथ पसंद के प्रस्तावकों की सूची तैयार की जा रही है़ प्रत्याशी अनुमोदक व प्रस्तावकों की सूची तैयार करने में जातिगत समीकरण का खास ख्याल कर रहे हैं.
मिलने-जुलने का काम शुरू
वार्ड के वैसे घरों से जहां से पूर्व में मतभेद चल रहा था चुनाव के वक्त उनके घर भी प्रत्याशी पहुंच रहे हैं. संभावित प्रत्याशियों ने इसके लिये अपने परिवार वालों के साथ रिश्तेदारों को भी जनसंपर्क में उतारा है़ वैसे निवर्तमान वार्ड पार्षदों को उनके कार्यकाल में किये गये अच्छे व गलत कार्यों के लिये खरी खोटी भी मतदाता सुनाने लगे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement