खानपुर : रेबड़ा चौक पुलिया के पास सोमवार को विभिन्न गांवों के छात्रों ने सड़क जाम कर दिया. इसके कारण समस्तीपुर बहेड़ी मुख्य पथ पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया. छात्र इस पथ पर संचालित यात्री वाहनों में खुद को सवार होने से रोके जाने के कारण नाराज थे. जाम स्थल पर मौजूद छात्रों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र और आसपास के इलाकों से छात्रों का जत्था नियमित रूप से पढ़ाई के लिए समस्तीपुर जाते हैं. इस पथ से गुजरने वाले वाहन के चालक व अन्य कर्मी छात्रों को देख कर अपने वाहन नहीं रोकते हैं. छात्रों ने बताया कि जबकि उनके द्वारा वाहन संचालकों को नियमित रूप से निर्धारित किराये की राशि अदा की जाती है,
बावजूद उनका रवैया गैर जिम्मेदारा होता है. जब कभी भी मनमाने किराये का विरोध किया जाता है, तो छात्रों को जबरन वाहन से नीचे उतार दिया जाता है. इसके कारण उन लोगों की शिक्षा बुरी तरह से प्रभावित हो रही है. इसी बात से नाराज होकर छात्रों के समूह सोमवार को गोलबंद होकर रेबड़ा चौक को जाम कर दिया. छात्र इस मामले को सुलझाने के लिए किसी वरीय पदाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग की कर रहे थे. उनकी यात्रा में किसी तरह की परेशानी नहीं हो. इधर, सड़क जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार विद्याकर जाम स्थल पर पहुंच कर विद्यार्थियों को समझा कर जाम को समाप्त कराया. थानाध्यक्ष ने विद्यार्थियों को आश्वासन दिया कि मनमाने ढंग से किराया वसूलने व गाड़ी पर से उतारने पर चालक व वाहन के कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी.