अगलगी. हाइटेंशन बिजली तार के टकराने से हुई घटना
Advertisement
10 एकड़ गेहूं की फसल राख
अगलगी. हाइटेंशन बिजली तार के टकराने से हुई घटना खानपुर : प्रखंड क्षेत्र के रामनगर रंजीतपुर चौर में रविवार को दस बजे दिन में बिजली के ग्यारह हजार हाइ टेंशन तार टकराने से आग की लूका गिरा, जिसे दस बीघे में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. आग लगने की सूचना मिलते […]
खानपुर : प्रखंड क्षेत्र के रामनगर रंजीतपुर चौर में रविवार को दस बजे दिन में बिजली के ग्यारह हजार हाइ टेंशन तार टकराने से आग की लूका गिरा, जिसे दस बीघे में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी. आग लगने की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार विद्याकर, सीओ कमलनारायण झा, बीडीओ गौरी कुमारी ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से बोरिंग चलाकर किसी तरह आग पर काबू पाया. आग से फसल जलने वाले किसान कपिल देव महतो, महेश महतो, देवनारायण महतो, ब्रजनंदन महतो, रामदेव महतो, लखन पंडित, मनोज पासवान, तेजो पासवान, सीता राम, नथुनी पंडित, लक्ष्मण पासवान, छन्नू राय, बंगाली राय, सकल राय, झोली राय शामिल हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अगर आग पर काबू पाने में देर हो जाता है,
तो कई गांव भी इसके चपेट में आ सकते थे. मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवारों को फसल क्षति का मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया. मौके पर उपप्रमुख धर्मेंद्र कुमार, जिला पार्षद स्वर्णीमा सिंह, मुखिया शोभा देवी, सरपंच अशोक कुमार राय सहित कई लोग मौजूद थे.
विद्यापतिनगर. हरपुर बोचहा गांव के वार्ड नंबर 09 में शनिवार की देर रात अचानक आग लगने से एक घर जलकर राख में तब्दील हो गया़ अग्निपीड़ित गोनी दास के घर में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
अचानक आग की उठती लपट को देखकर व ग्रामीणों ने शोर-शराबे के बीच लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया गया तथा अन्य घरों में फैलने से रोका गया़ अग्निपीड़ित परिवार के सदस्यों ने जानकारी दी कि घर में रखे सामान अनाज, कपड़े एवं अन्य उपयोगी सामान जलने से करीब 50 हजार रुपये की क्षति बतायी है़
रविवार को मुखिया प्रेम शंकर सिंह ने पीड़ित परिवार से मिलकर ढांढ़स बंधाया व सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement