36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेंटेनेंस को लेकर बंद रही पांच फीडरों की आपूर्ति

समस्तीपुर : मोहनपुर ग्रिड से जितवारपुर पावर सब स्टेशन को जोड़ने वाली 33 केवी ट्रांसमिशन लाइन को दुरुस्त करने के लिये विद्युत आपूर्ति शनिवार को बंद किया गया़ इस कारण से जितवारपुर पावर सब स्टेशन से जुड़े सभी पांच फीडरों की विद्युत आपूर्ति करीब तीन घंटे बंद रही़ मिली जानकारी के अनुसार, जितवारपुर पावर सब […]

समस्तीपुर : मोहनपुर ग्रिड से जितवारपुर पावर सब स्टेशन को जोड़ने वाली 33 केवी ट्रांसमिशन लाइन को दुरुस्त करने के लिये विद्युत आपूर्ति शनिवार को बंद किया गया़ इस कारण से जितवारपुर पावर सब स्टेशन से जुड़े सभी पांच फीडरों की विद्युत आपूर्ति करीब तीन घंटे बंद रही़ मिली जानकारी के अनुसार, जितवारपुर पावर सब स्टेशन को जोड़ने वाली 33 केवी ट्रांसमिशन लाइन के तार कई जगहों पर काफी नीचे की ओर लटक गया था. उसे सही ऊंचाई देते हुए ठीक किया गया़

सहायक विद्युत अभियंता शहरी मुकेश कुमार शर्मा ने बताया कि कोई दुर्घटना नहीं हो इसको ध्यान में रखते हुए मानक ऊंचाई दी गयी है़ बिजली सप्लाई देने के दबाव के चलते कम टाइम के लिए शटडाउन मिल पाती है़ उसी में मेंटेनेंस होती है़ स्टाफ लगातार मेंटेनेंस व जल्द सप्लाई के लिए प्रयासरत दिखे.

इधर, आपातकालीन फीडर को टाउन टू से जोड़ कर आपूर्ति बहाल की गयी़ बताते चलें कि आपातकालीन फीडर को जितवारपुर पावर सब स्टेशन से विद्युत आपूर्ति प्राप्त है. विद्युत आपूर्ति ठप होने के कारण लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ा.
बिजली के करंट से मौत : ताजपुर. ताजपुर के माधोपुर दिघरूआ में शुक्रवार की देर रात टावर गार्ड की करंट से मौत पर शुक्रवार की देर रात उग्र ग्रामीणों ने कोल्ड स्टोरेज चौक एनएच-28 व एसएच-49 को एक घंटे जाम कर दिया. माधोपुर दीघरुआ में आठ बजे रात्रि को करंट लगने से उमेश राय की पोल पर चढ़ने के क्रम में करंट लगने से मौत हो गयी थी.
जीआरपी ने लिया जुर्माना : अवैध वाहन पार्किंग के खिलाफ जीआरपी ने दर्जन भर से अधिक वाहनों को जब्त किया. जीआरपी थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि अवैध रूप से वाहन लगाने वाले लोगों को ऑन द स्पॉट जुर्माने की रसीद थमायी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें