10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समस्तीपुर में कोचिंग संस्थानों के छात्रों के बीच झड़प, फायरिंग, दर्जन भर जख्मी

समस्तीपुर :बिहारमें समस्तीपुर शहर के काशीपुर मोहल्ले में गुरुवार को दो कोचिंग संस्थानों के छात्रों बीच हिंसक झड़प हो गयी. दोनों ओर से जमकर लोगों ने एक-दूसरे पर रोड़बाजी की. जिसमें चार छात्राएं समेत दो दर्जन से अधिक छात्र जख्मी हो गये. इस दौरान एक कोचिंग संचालक द्वारा फायरिंग का भी मामला सामने आया है. […]

समस्तीपुर :बिहारमें समस्तीपुर शहर के काशीपुर मोहल्ले में गुरुवार को दो कोचिंग संस्थानों के छात्रों बीच हिंसक झड़प हो गयी. दोनों ओर से जमकर लोगों ने एक-दूसरे पर रोड़बाजी की. जिसमें चार छात्राएं समेत दो दर्जन से अधिक छात्र जख्मी हो गये. इस दौरान एक कोचिंग संचालक द्वारा फायरिंग का भी मामला सामने आया है. सभी घायल छात्र-छात्राओं को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां घायल छात्रों को देखने पहुंचे दोनों संस्थानों के छात्र एक बार पुन: आपस में भिड़ गये.

दोनों गुटों के छात्रों को अलग करने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा. इससे अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में अफरातफरी मच गयी. उधर, घटना के विरोध में छात्रों ने हॉस्पिटल गेट के सामने समस्तीपुर-पटना मार्ग को जाम कर दिया. इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. आक्रोशित छात्र दोषी कोचिंग संचालकों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. बाद में नगर पुलिस के हस्तक्षेप पर लोगों ने सड़क जाम समाप्त किया. इस मामले में नगर थाने में दोनों ओर से प्राथमिकियां दर्ज करायी गयी हैं.

क्या है पूरा मामला
घटना के संबंध में बताया गया है कि सुबह काशीपुर के एक कोचिंग संस्थान का प्रचार वाहन घूम रहा था. उक्त वाहन शहर का भ्रमण करते हुए उसी मोहल्ले की एक अन्य कोचिंग के पास आकर खड़ा हो गया और प्रचार करने लगा. यह सिलसिला कुछ घंटों तक चला. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इसी पर उस कोचिंग के कुछ लोग बाहर आकर उक्त प्रचार वाहन के कर्मी को डांट लगा कर वहां से भगा दिया. प्रचार वाहन को उक्त स्थल से हटाये जाने की सूचना जब दूसरी कोचिंग के लोगों को लगी, तो वह पूछताछ के लिए वहां पहुंचे.

इसके बाद विवाद बढ़ने लगा. देखते-देखते दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गयी. इसी दौरान दोनों ओर से रोड़ेबाजी होने लगी. इसी दौरान लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी. इस पर लोग इधर-उधर भागने लगे. इस घटना में एक कोचिंग के निदेशक दीपू कुमार, सोनू कुमार, रवींद्र प्रसाद जख्मी हो गये. मारपीट की इस घटना में उक्त लोगों के अलावा दोनों ओर से वीरेंद्र कुमार, खुशबू कुमारी, आर्यन, तनहा कुमार, उमेश कुमार, विजय कुमार, प्रेम कुमार, सोना कुमार, अजीत कुमार, शिवशंकर, अनंत कुमार झा, राज कुमार, संजय पोद्दार, अजित कुमार, अमित कुमार, राज किशोर, सुजीत कुमार, कृष्णा, उलला कुमारी, जूही कुमारी, पोला कुमारी आदि जख्मी हो गये.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel