24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां की डांट से नाराज होकर भाई-बहन ने उठाया यह कदम !

रोसड़ा : अनुमंडल के बिथान थाना क्षेत्र के पुसहो गांव से दो दिन पूर्व गायब नाबालिग भाई बहन को रोसड़ा डीएसपी ने गुप्त सूचना एवं मोबाइल लोकेशन के आधार पर समस्तीपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म से सकुशल बरामद कर लिया है़ इस संबंध में गायब भाई बहन के पिता इतबारी मुखिया ने बिथान थाना में गायब […]

रोसड़ा : अनुमंडल के बिथान थाना क्षेत्र के पुसहो गांव से दो दिन पूर्व गायब नाबालिग भाई बहन को रोसड़ा डीएसपी ने गुप्त सूचना एवं मोबाइल लोकेशन के आधार पर समस्तीपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म से सकुशल बरामद कर लिया है़ इस संबंध में गायब भाई बहन के पिता इतबारी मुखिया ने बिथान थाना में गायब होने का सनहा दर्ज कराया था़ गायब लड़की प्रीति कुमारी (15) नौवीं कक्षा एवं उसके भाई अमन कुमार भारती (7) दूसरी कक्षा का छात्र है़ प्रीति ने अपनी मां से डांट फटकार सुनने के बाद छोटे भाई को साथ में लेकर यह कहकर घर से निकली की वह अपने एक सहेली गांव के ही मनीषा से मिलने जा रही है़.

वापस नहीं आने पर परिजनों की चिंता बढ़ गयी़. खुलासा करते हुए डीएसपी अजीत कुमार ने सोमवार को रोसड़ा थाने पर बताया कि दोनों भाई बहन की बरामदगी हो जाने से बहुत बड़ा हादसा टल गया है़. अन्यथा इन दोनों के साथ कुछ भी हो सकता था़. डीएसपी ने बताया कि 10 दिसंबर की संध्या पांच बजे से गायब दोनों भाई-बहन के बारे में उसके पिता ने पुलिस को सूचना दी़. इसके बाद पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए प्रीति की सहेली गांव की ही मनीषा से पूछताछ की़. उसने पुलिस को पहले तो प्रीति के गाजा-बाजा गांव जाने की बात कही़. बाद में समस्तीपुर जाने की जानकारी दी. पुलिस ने उसके कहे अनुसार समस्तीपुर के तिरहुत एकेडमी के निकट मंदाकिनी लॉज में रहकर पढ़ाई करने वाले छात्र बिथान थाना क्षेत्र के तेलनी गांव निवासी चरणजीत कुमार से रात करीब 12 बजे लॉज में ही पूछताछ की़. इसमें गायब लड़की से मोबाइल पर बातचीत होने की जानकारी पुलिस को दी़.
इसके बाद चरणजीत के कहे अनुसार पुलिस ने दोनों भाई बहन को समस्तीपुर रेलवे स्टेशन से रविवार की रात बरामद करने में सफलता पायी़ . लड़की ने पुलिस के समक्ष मां से झगड़ा होने के कारण स्वेच्छा से चले जाने की बात कही है़. डीएसपी ने बताया कि गायब भाई बहन दो दिनों से भोजन भी नहीं किया था़. उन्होंने बच्चों के अभिभावक को बुलाकर पीआर बांड बनवाकर परिजनों को सौंप दिया़. साथ ही अभिभावकों को हिदायत देते हुए अपने बच्चों के साथ ज्यादा कड़ा रुख नहीं अपनाने की नसीहत दी. इधर, प्रीति के पिता ने पुलिस को बताया कि पुत्री के गायब होने की रात करीब नौ बजे पड़ोस के ही एक महिला एवं पुरुष ने उन्हें धमकी दी थी कि वे विरोधियों को साथ दे रहे हैं. इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा़ छापेमारी टीम में डीएसपी के अलावे रोसड़ा थानाध्यक्ष मुनीर आलम व बिथान थानाध्यक्ष शेखर प्रसाद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें