कामयाबी. पप्पू की गिरफ्तारी से दो बड़े मामलों का खुलासा
Advertisement
सुपारी लेकर की थी हत्या
कामयाबी. पप्पू की गिरफ्तारी से दो बड़े मामलों का खुलासा दरभंगा में प्राेपर्टी डीलर की हत्या के बाद गिरफ्तार युवक ने लिया था पप्पू का नाम दरभंगा पुलिस के अलावा रेल पुलिस पप्पू को लेगी रिमांड पर समस्तीपुर : कुख्यात पप्पू की गिरफ्तारी के साथ ही पिछले दिनों दलसिंहसराय मालगोदाम के पास स्वर्ण व्यवसायी संजीव […]
दरभंगा में प्राेपर्टी डीलर की हत्या के बाद गिरफ्तार युवक ने लिया था पप्पू का नाम
दरभंगा पुलिस के अलावा रेल पुलिस पप्पू को लेगी रिमांड पर
समस्तीपुर : कुख्यात पप्पू की गिरफ्तारी के साथ ही पिछले दिनों दलसिंहसराय मालगोदाम के पास स्वर्ण व्यवसायी संजीव साह व दरभंगा के प्राेपर्टी डीलर हत्याकांड का खुलासा हो गया. दोनों व्यवसायी की हत्या पप्पू और उसके साथियों ने मिल कर की थी. दोनों लोगों की हत्या के लिए पप्पू को सुपारी दी गयी थी. पप्पू ने दोनों हत्या में दो लाख रुपये से अधिक की राशि ली है. हालांकि, किन -किन हत्याओं के लिए उसने कितनी राशि ली है, उसकी जानकारी पुलिस को नदी दी. कुख्यात इस अपराधी से रेल डीएसपी स्मिता सुमन के अलावा दरभंगा के एएसपी दिलनवाज अहमद अलग से पूछताछ कर रहे हैं.
एएसपी दिलनवाज ने बताया कि छह सितंबर को दरभंगा के बहादुरपुर थाना क्षेत्र में प्राेपर्टी डीलर की हत्या कर भाग रहे अपराधियों में से एक को लोगों ने पकड़ लिया था. पकड़े गये उक्त अपराधी ने पप्पू का नाम लिया था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि रेल व दरभंगा पुलिस पप्पू को रिमांड पर लेकर अलग से पूछताछ कर सकती है.
उधर, संवाददाता सम्मेलन के दौरान पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह ने कहा कि विभूतिपुर के इस कुख्यात अपराधी पर विभूतिपुर के अलावा दरभंगा व उजियारपुर थाने में लूट ,हत्या व लूट के दौरान प्रतिरोध करने पर हत्या के आधादर्जन से अधिक मामले दर्ज है. इस अपराधी की लंबे समय से तलाश की जा रही थी.
सुपारी देकर करायी गयी स्वर्ण व्यवसायी संजीव की हत्या : संवाददाता सम्मेलन के दौरान पुलिस अधीक्षक नवल किशोर ने बताया कि पप्पू को सुपारी देकर दलसिंहसराय के स्वर्ण व्यवसायी संजीव साह की हत्या करायी गयी थी. इस मामले में समस्तीपुर जीआरपी में मामला दर्ज है. हत्या के बदले पप्पू ने मोटी रकम ली है. उन्होंने कहा कि घटना के बाद से ही यह बात सामने आयी थी कि संजीव की हत्या अपराधियों को भाड़े पर लाकर करायी गयी है.
रेल डीएसपी स्मिता सुमन ने बताया कि पप्पू को संजीव की हत्या के बदले कितनी राशि मिली है. इसके बारे में पूछताछ की जा रही है. जरूरत पड़ी तो इस अपराधी को रिमांड पर लेकर भी पूछताछ की जायेगी.
पुलिस के सामने खोला राज
लोन नहीं चुकानेवाले 16 बकायेदारों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
पुलिस अधीक्षक नवल किशोर सिंह ने कहा है कि नीलाम पत्र वाद के मामले में बुधवार रात जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 16 बकायेदारों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. उक्त बकाये दारों पर विभिन्न बैंकों के करीब 22 लाख रुपये बकाये हैं. एसपी ने बताया कि इसके अलावा 20 बकाये दारों द्वारा करीब 62 लाख रुपये जमा कर देने की बात बतायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement