23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइटेंशन तार की चपेट में आये पांच लोग, तीन झुलसे घटनास्थल पर जुटे लोग.

खानपुर : खतुआहा में बुधवार की रात हाइ टेंशन तार की चपेट में आकर तीन दुधारू पशुओं (भैंस) की मौत हो गयी. इस घटना में कई अन्य मवेशी के साथ-साथ एक बच्ची एवं चार पशुपालक भी झुलस गये. इसमें उमा दास की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. मरने वाले तीनों मवेशी भी उमा दास […]

खानपुर : खतुआहा में बुधवार की रात हाइ टेंशन तार की चपेट में आकर तीन दुधारू पशुओं (भैंस) की मौत हो गयी. इस घटना में कई अन्य मवेशी के साथ-साथ एक बच्ची एवं चार पशुपालक भी झुलस गये. इसमें उमा दास की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. मरने वाले तीनों मवेशी भी उमा दास की ही बतायी जा रही है. घटना बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे की है. जहां 11 हजार वोल्ट तार अचानक इंसुलेटर चॉक कर जाने की वजह से टूट कर सड़क किनारे बंधे मवेशियों पर गिर गया.

इससे तत्काल उमा दास की तीन भैंसों की मौत हो गयी. बिहारी दास एवं राम कुमार सहनी के एक-एक पशु भी झुलस गये, जिसका जिला पशुपालन विभाग के चिकित्सक शिवचंद्र झा द्वारा इलाज किया जा रहा है. घटना के दौरान मवेशियों को बचाने के चक्कर में उमा दास के अलावे इनकी पत्नी के साथ-साथ राम कुमार सहनी, बिहारी दास एवं इसकी पुत्री पूजा कुमारी को भी करंट लग गया, जिनका इलाज चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक करीब 35 मिनट तक टूटे हुए तार में करंट दौड़ता रहा.

इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया था. घटना की सूचना पर स्थानीय मुखिया सिनोद राम, उपमुखिया उमेश झा के नेतृत्व में भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गयी थी. कुछ युवकों ने सड़क के दोनों ओर खड़े होकर उक्त पथ को अवरुद्ध कर दिया था, ताकि कोई बड़ी दुर्घटना न हो. घटना के बाद लाइन कटवाने के लिए ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बिजली विभाग के बड़े से लेकर छोटे सभी अधिकारियों के मोबाइल बंद था. ग्रामीणों ने पहले बिजली विभाग के जेइ, एसडीओ एवं पावर सब स्टेशन के ऑपरेटर को 35 मिनट तक फोन लगाया, लेकिन सभी के मोबाइल बंद मिले. बाद में एक निजी मिस्त्री को घटना की सूचना देकर किसी तरह लाइन कटवाया गया. घटना की सूचना पर सीओ कमलनाथ झा, थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार विद्याकर भी घटनास्थल पर पहुंचे, जिन्हें पशुपालकों ने घटना से संबंधित लिखित शिकायत सौंपा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें