31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुकेश हत्याकांड का खुलासा प्रेमिका सहित पांच गिरफ्तार

समस्तीपुर : विभूतिपुर थाने के भूसवर पंचायत के मुखिया के साले मुकेश कुमार की हत्या का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर लिया. हत्या की साजिश पड़ोस के बंधैती गांव में मुकेश की प्रेमिका ने रची थी. प्रेमी की हत्या के दौरान प्रेमिका भी घायल हुई है. घर वाले उसका इलाज निजी क्लीनिक में करा […]

समस्तीपुर : विभूतिपुर थाने के भूसवर पंचायत के मुखिया के साले मुकेश कुमार की हत्या का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर लिया. हत्या की साजिश पड़ोस के बंधैती गांव में मुकेश की प्रेमिका ने रची थी. प्रेमी की हत्या के दौरान प्रेमिका भी घायल हुई है. घर वाले उसका इलाज निजी क्लीनिक में करा रहे थे. पुलिस ने जख्मी प्रेमिका सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. प्रेमिका के घर से मुकेश का मोबाइल व हत्या में प्रयुक्त चाकू भी

मुकेश हत्याकांड का
बरामद कर लिया है. हत्या योजनाबद्ध तरीके से की गयी. मामले में प्राथमिक अभियुक्त बनाये गये लोगों का इस कांड में कोई हाथ नहीं है.
एसपी नवल किशोर सिंह ने बताया कि बेगूसराय के बनौली का रहनेवाला मुकेश का प्रेम-प्रसंग पकाही की एक युवती से चल रहा था. युवती गर्भवती थी. वह मुकेश पर शादी के लिए दबाव दे रही थी, लेकिन मुकेश इनकार कर रहा था. मुकेश के इनकार की बात युवती ने अपनी बड़ी बहन को बतायी. इनकार के बाद परिजनों ने मुकेश की हत्या की साजिश रच डाली. पुलिस ने मामले में विपिन कुमार, रवींद्र कुमार (दोनो भाई) बंधैती विभूतिपुर के अलावा घायल प्रेमिका, उसकी बहन व मां को गिरफ्तार किया है.
मुकेश को प्रेमिका ने फोन कर घर बुलाया
एसपी ने बताया कि योजना के तहत युवती ने मुकेश के मोबाइल पर फोन कर अपने घर बुलाया. दोनों कमरे में थे कि उसके संबंधी रवींद्र कुमार उर्फ लालो मास्टर ने चाकू से मुकेश पर पीछे से वार किया. इसके बाद सामने से वार करना शुरू किया, तो दोनों में उठा-पटक होने लगी. इस दौरान मुकेश की प्रेमिका, उसकी मां व बहन ने उसे पकड़ लिया और रवींद्र ने चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किये. इस दौरान चाकू टूट गयी. इसी क्रम में मुकेश की प्रेमिका भी जख्मी हो गयी. हत्या के बाद सभी ने मिलकर शव को पास के धनिया चौर में फेंक दिया.
प्रेमिका के उपचार के लिए रवींद्र ने भाई को बुलाया
शव को ठिकाने लगाने के बाद रवींद्र ने अपने भाई विपिन को यह कह कर बुलाया कि लड़की को जंगली सूअर ने काट लिया है. विपिन युवती को चौक के एक डॉक्टर के पास ले गया. जख्म देख डॉक्टर ने कहा कि यह सूअर का काटा हुआ नहीं है. उसने इलाज से इनकार कर दिया. इसके बाद वह उसे बाहर ले गया. एसपी ने बताया कि विपिन को घटना की सूचना छिपाने के लिए गिरफ्तार किया गया है.
शादी से इनकार पर रची हत्या की साजिश
फोन कर घर पर बुलाया, फिर
चाकू से गोदकर मार डाला
हत्या के दौरान चाकू लगने से प्रेमिका भी हुई घायल
परिवार वाले निजी क्लीनिक में करा रहे थे इलाज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें