समस्तीपुर : जयनगर से कटिहार जा रही जानकी एक्सप्रेस ट्रेन से सोमवार सुबह रोसड़ा स्टेशन के पास देवर ने भाभी को चलती ट्रेन से धकेल दिया. आसपास के लोगों ने जख्मी महिला को सदर अस्पताल में भरती कराया है. घटना की सूचना पर पहुंची जीआरपी ने मामले की जांच की.
Advertisement
रोसड़ा के पास देवर ने भाभी को ट्रेन से फेंका
समस्तीपुर : जयनगर से कटिहार जा रही जानकी एक्सप्रेस ट्रेन से सोमवार सुबह रोसड़ा स्टेशन के पास देवर ने भाभी को चलती ट्रेन से धकेल दिया. आसपास के लोगों ने जख्मी महिला को सदर अस्पताल में भरती कराया है. घटना की सूचना पर पहुंची जीआरपी ने मामले की जांच की. घटना के संबंध में पीड़ित […]
घटना के संबंध में पीड़ित महिला खालिमा बीबी ने बताया कि वह कोलकाता के मिटिया पुरुच की रहनेवाली है. आठ माह पूर्व मुफस्सिल थाने के केवश जागीर गांव के मो कमाल के साथ प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद
रोसड़ा के पास
कमाने के लिए राजस्थान चले गये. कुछ दिन पूर्व उसका पति राजस्थान से वापस चला गया. महिला ने बताया कि पति के बुलावे पर वह सोमवार की सुबह समस्तीपुर आयी है. ससुराल केवश पहुंची, तो घर में परिजन आपस में झगड़ रहे थे. विवाद को देखते हुए उसके देवर मो. तूफैल ने कहा कि जब तक लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो जाता आप मेरी बहन जो दलसिंहसराय में रहती है, उसके पास चलिये. विवाद को देखते हुए वह उसके साथ चलने को राजी हो गयी. तूफैल ने उसे जानकी एक्सप्रेस में बैठा दिया. महिला ने कहा कि उसे पता नहीं था कि जानकी एक्सप्रेस कहां जाती है. महिला का आरोप है कि रोसड़ा स्टेशन से ट्रेन जैसे ही खुली, तूफैल ने उसे बोगी से धकेल दिया. इससे वह जख्मी हो गयी. जीआरपी थानाध्यक्ष विनोद राम ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पूर्व से शादीशुदा है पति
महिला ने बताया कि उसे पता नहीं था कि उसका पति मो कमाल पूर्व से शादीशुदा है. आठ माह पूर्व जब वह शादी कर ससुराल आयी तो उसे पति के शादीशुदा होने का पता चला. लोगों ने बताया कि सुबह घर में झगड़ा होने का कारण भी वही है. पहली पत्नी खालिमा को कमाल अपने साथ रखने को तैयार नहीं है, जबकि वह गर्भवती है. महिला के साथ ट्रेन से फेंकने की घटना के बाद से पति भी फरार है. इससे पुलिस को शक है कि इस कांड में उसकी भी संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है.
जानकी एक्सप्रेस में हुई घटना
घर में विवाद को देख ननद के यहां पहुंचाने निकला था घर से
पंजाब से सोमवार सुबह लौटी
है पीड़ित महिला
कोलकाता में केवस जागीर के
युवक से किया था प्रेम विवाह
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement