प्रभात खबर के ‘इस होली भर लो झोली’ के लक्की विजेताओं को मिलने लगा पुरस्कार
Advertisement
पुरस्कार पाकर खिल उठा पाठकों का चेहरा
प्रभात खबर के ‘इस होली भर लो झोली’ के लक्की विजेताओं को मिलने लगा पुरस्कार आप भी विजेता हैं तो, प्रभात खबर कार्यालय में आकर ले जायें पुरस्कार समस्तीपुर : पुरस्कार पाकर पाठकों के चेहरे खिल उठे. उनके चेहरे पर खुशी की देखते ही बनती थी. कोई अपनी पत्नी के साथ पुरस्कार पाने के लिये […]
आप भी विजेता हैं तो, प्रभात खबर कार्यालय में आकर ले जायें पुरस्कार
समस्तीपुर : पुरस्कार पाकर पाठकों के चेहरे खिल उठे. उनके चेहरे पर खुशी की देखते ही बनती थी. कोई अपनी पत्नी के साथ पुरस्कार पाने के लिये प्रभात खबर कार्यालय पहुंचे हुए थे, तो कोई अपने बच्चों के साथ. प्रभात खबर की ओर से ‘इस होली भर लो झोली’ के लक्की विजेताओं के पुरस्कार वितरण का सिलसिला सोमवार से शुरू हुआ. पहले दिन सौ से अधिक पाठकों ने प्रभात खबर कार्यालय पहुंचकर अपना पुरस्कार ग्रहण किया. शहर के मगरदही वार्ड नंबर 15 निवासी विक्टर मार्क को एलइडी टीवी मिला. वह अपनी पत्नी के साथ पुरस्कार प्राप्त करने के लिये पहुंचे थे. पुरस्कार पाते ही उन्होंने कहा कि प्रभात खबर सकारात्मक खबरें तो पढ़ाता ही है,
अपने पाठकों के चेहरे पर खुशी पर लाने का काम करता है. उन्होंने प्रभात खबर को धन्यवाद भी दिया. दलसिंहसराय के गोसपुर पश्चिमी के रेणु कुमारी को सैंडबिच मेकर मिला. वह पुरस्कार पाकर गद्गद थी. उन्होंने कहा कि प्रभात खबर ने डेलीयूज के सामान पुरस्कार में दिया, जिसका वे सब दिन उपयोग कर सकती हैं. रोसड़ा के ढरहा निवासी संजय कुमार राय को मोबाइल फोन मिला. मोबाइल फोन मिलते ही उनकी बांछें खिल गया. धर्मपुर पूसा फार्म निवासी मो जमालउद्दीन, रोसड़ा के जय प्रकाश लाल,हथौड़ी के मुकेश कुमार,फूलहारा के संदीप कुमार शर्मा, महादेवमठ रोसड़ा के अजय कुमार ठाकुर, लोकनाथ गंज दलसिंहसराय के सचिन कुमार को कटरवेफर मिला. हरिलोचनपुर के अनुज कुमार, इलमासनगर के राम प्रवेश चौधरी,मथुरापुर जुट मिल की नीतू सिंह, शेखोपुर के आशुतोष कुमार को लेमन स्यूजर मिला. डढ़िया असाधर के रौशन कुमार पांडेय, अकबरपुर पितौंझिाया के अभिनव कुमार, रोसड़ा भिड़हा के वैद्यनाथ रजक, गंगौली साखमोहन के रामचंद्र शर्मा, गर्ल्स स्कूल रोड रोसड़ा के हरेकृष्ण प्रसाद, मंगलगढ़ सिंघिया के अनिल कुमार राय, केवटा दलसिंहसराय के जय प्रकाश यादव, वारिसनगर के अरुण कुमार सिंह, सादीपुरघाट खानपुर के संजीव कुमार यादव को चिलीनट कटर पुरस्कार में मिला. मुर्रा अमर महुली रोसड़ा के कुंदन कुमार पासवान,सिंघिया खुर्द के अमित कुमार, मोतीपुर ताजपुर के अमरेश शर्मा, महमदपुर सकरा कल्याणपुर के रमेश कुमार को ऑलमंड ऑयल पुरस्कार में मिला. भटगामा दलसिंहसराय के मनीष कुमार, मिल्टन शमसेर, चकसाहो पटोरी के विश्वनाथ दास, मोरवाडीह के राम किशोर साह को प्लास्टिक कंटेनर पुरस्कार में दिया गया. इस तरह अन्य प्रतिभागियों को भी प्रभात खबर की ओर से उपहार भेंट किया गया है. पुरस्कार वितरण का कार्य 23 सितंबर तक वितरित किया जायेगा. स्टेशन रोड स्थित एचपीघोष के बगल में प्रभात खबर कार्यालय से आप अपना पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement